बिहार की कटिहार लोकसभा सीट पर कांग्रेस के तारिक़ अनवर ने जदयू के दुलाल चंद्र गोस्वामी को हरा दिया है। हालांकि, इसकी आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है, लेकिन, गोस्वामी ने हार स्वीकार करते हुए कहा कि वे हार के कारणों की समीक्षा करेंगे।
गोस्वामी ने हार का ठीकरा अपने ही दलों के नेताओं पर फोड़ा है। हार के कारणों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि बहुत लोगों के मन में कटिहार से पार्लियामेंट का चुनाव लड़ने की इच्छा थी और उन इच्छाओं को लोग दबा नहीं सके। माना जा रहा है कि गोस्वामी का यह तंज इशारों-इशारों में कटिहार से एमएलसी अशोक अग्रवाल समेत पार्टी और गठबंधन के बड़े नेताओं पर था।
Also Read Story
“जिस ढंग से हमलोगों को बात रखना था, हमलोग नहीं रख सके। लेकिन, कई रीज़न (कारण) जो है… अच्छा काम करने के बाद भी जब कुछ फलाफल नहीं आता है तो उसके पीछे कई कारण होते हैं। एक तो हमलोगों का गठबंधन (भाजपा और जदयू गठबंधन) बहुत कम समय में बना। उसके बाद बहुत लोगों के मन में पार्लियामेंट का चुनाव लड़ने की इच्छा थी, उन इच्छाओं को नहीं दबा सके लोग,” उन्होंने कहा।
उन्होंने आगे कहा, “इन सब बातों से भी जनता के मन में कन्फ्यूज़न आया। लेकिन, ओवरऑल हम कह सकते हैं कि कटिहार की जनता ने हमलोगों को मज़बूती से वोट दिया। हमलोग बढ़िया से लड़ाई लड़े। हमारे जो कार्यकर्ता हैं, हमारे जो सहयोगी हैं, उनलोगों ने भी बड़ी मेहनत की। सबलोग मज़बूती से लड़े। कुछ बातें हमने आपको बता दीं, इन सबकी समीक्षा होगी।”
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।