Main Media

Get Latest Hindi News (हिंदी न्यूज़), Hindi Samachar

Support Us

रुपौली विधनसभा उपचुनाव: जदयू प्रत्याशी कलाधर मंडल ने माना, रुपौली में अपराध ज़्यादा

पूर्व शिक्षक और सोनमा पंचायत के पूर्व मुखिया कलाधर मंडल ने 2020 में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर रुपौली से विधानभा चुनाव लड़ा था। तब उन्हें कुल 6,197 मत मिले थे और वह चौथे स्थान पर रहे थे।

syed jaffer imam Reported By Syed Jaffer Imam |
Published On :
jdu candidate kaladhar mandal

बिहार के पूर्णिया जिलांतर्गत रुपौली विधानसभा सीट पर इन दिनों उपचुनाव चल रहा है। करीब 24 वर्ष से रुपौली से विधायक रहीं बीमा भारती फिर से चुनावी मैदान में हैं। राजद की बीमा भारती के सामने जदयू के टिकट पर कलाधर प्रसाद मंडल चुनाव लड़ रहे हैं। कलाधर मंडल ने अपने चुनावी अभियान और क्षेत्र के मुद्दों पर ‘मैं मीडिया’ से बात की। उन्होंने कहा कि रुपौली की जनता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कामों से खुश हैं और वह उन्हें विजयी बनाने का मन बना चुकी है।


पूर्व शिक्षक और सोनमा पंचायत के पूर्व मुखिया कलाधर मंडल ने 2020 में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर रुपौली से विधानभा चुनाव लड़ा था। तब उन्हें कुल 6,197 मत मिले थे और वह चौथे स्थान पर रहे थे। कलाधर मंडल ने ‘मैं मीडिया’ को बताया कि 2020 में उन्हें राजद से टिकट मिलने वाला था लेकिन गठबंधन से रुपौली विधानसभा में सीपीआई को टिकट मिला। इसके बाद उन्होंने समर्थकों की मांग पर निर्दलीय चुनाव लड़ा।

Also Read Story

Tejashwi Yadav Interview: क्या है 2025 बिहार विधानसभा चुनाव के लिए राजद का प्लान?

बिहार उपचुनाव परिणाम राजद के लिए खतरे की घंटी!

बेलागंज विधानसभा उपचुनाव: क्या विश्वनाथ यादव जारी रख पाएंगे अपने पिता सुरेंद्र यादव की जीत का रिकॉर्ड?

बिहार के चार विधानसभाओं में उपचुनाव का ऐलान, रामगढ़, तरारी, इमामगंज, बेलागंज में 13 नवंबर को वोटिंग

बिहार की दो राज्यसभा सीट समेत 12 सीटों के लिये 3 सितंबर को वोटिंग

Raiganj Bypoll Result: 50077 वोटों से चुनाव जीते TMC के कृष्ण कल्याणी

Rupauli Bypoll Result: 8,246 वोटों से चुनाव जीते निर्दलीय शंकर सिंह

रुपौली पहुंचे सीएम नीतीश कुमार, बीमा भारती को लेकर कहा- “उसको कुछ बोलना नहीं आता था”

Raiganj Bypoll: TMC के कृष्ण कल्याणी, BJP के मानस घोष या कांग्रेस के मोहित सेनगुप्ता?

रुपौली में बढ़ता अपराध एक बड़ा मुद्दा

रुपौली में बढ़ते अपराध के मामलों पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले कई वर्षों में काफी काम किया है। वह राज्य और राज्य के बाहर सुशासन बाबू के नाम से जाने जाते हैं। आगे भी वह राज्य में सुशासन का राज चलाएंगे। कलाधर मंडल ने यह माना कि रुपौली में आपराध एक बड़ी समस्या है, लेकिन इसके लिए वह राज्य सरकार को नहीं बल्कि सरकार द्वारा नियुक पदाधिकारियों को ज़िम्मेदार मानते हैं।


इस बारे में कलाधर मंडल ने कहा, “माननीय मुख्यमंत्री पदाधिकारी नियुक्त करते हैं, अब उस पदाधिकारी का आत्मबल क्या है वो उस पदाधिकारी का निजी मामला होता है। नीतीश कुमार की इसमें कहीं कोई कमी नहीं है, उस पदाधिकारी की कमज़ोरी है। हमारे भवानीपुर में एक व्यवसायी गोपाल यादुका की हत्या हुई तो उसमें तुरंत वहां के थानाध्यक्ष का तबादला किया गया और एसपी को भी सख्त हिदायत दी गई।”

रुपौली विधानसभा क्षेत्र के कुछ घाटों पर लोग लंबे समय से पुल की मांग कर रहे हैं। इस बारे में पूछने पर जदयू प्रत्याशी ने कहा कि बलिया घाट में निजी जमीन के कारण वहां पुल नहीं बन सका है लेकिन रुपौली विधानसभा क्षेत्र में लगभग सभी घाटों पर पुल और सड़क का काम जदयू के पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने कर दिया है। जो काम बच गया है उसे जीतने के बाद पूरा करेंगे।

रुपौली में डिग्री कॉलेज की मांग है जिसके लिए कलाधर मंडल ने कहा कि रुपौली विधानसभा का उपचुनाव जीतने के बाद वह लोगों की इस मांग को पूरा करेंगे, साथ ही महिला कॉलेज की मांग को भी पूरा करने का प्रयास करेंगे। ”

“रुपौली बाजार में जलजमाव के लिए बीमा भारती जिम्मेदार”

रुपौली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत भवानीपुर और रुपौली बाज़ार में वर्षों से जलजमाव की समस्या रही है। इस पर कलाधर मंडल ने कहा कि भवानीपुर में बीमा भारती का घर है, वह 24 वर्षों से विधायक रहीं, लेकिन वहां सड़क का निर्माण नहीं कराया।

“24 साल के लगभग माननीय बीमा भारती जी का कार्यकाल रहा है। वहीं उनका घर है, हमको लगता है कि भवानीपुर और रुपौली को उन्हें दुल्हन बना कर रखना चाहिए। जहां पर लोग मोटरसाइकिल पर चलने में भी अपना पैजामा ऊपर करते हैं, वहां पर तो उसको दुल्हन बना कर रखना चाहिए। घर का बाज़ार है और रुपौली विधानसभा का मुख्य मार्किट है भवानीपुर,” कलाधर मंडल ने कहा।

क्या रुपौली में कमज़ोर हुई है जदयू?

2024 लोकसभा चुनाव में रुपौली क्षेत्र से जदयू को पहले के मुकाबले कम वोट मिले। क्या क्षेत्र में जदयू का प्रभाव कम हुआ है, इस पर कलाधर मंडल ने कहा कि रुपौली जदयू का मजबूत इलाका है। लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी को लेकर संभवतः लोगों में नाराज़गी थी इसलिए रुपौली विधानसभा क्षेत्र से जदयू के वोटों में कमी आई। उनके अनुसार क्षेत्र में पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा की उपस्तिथि कम रही जिसके कारण उन्हें कुछ वोट कम मिले।

कलाधर कहते हैं, “जदयू कहीं कमज़ोर नहीं है। कुशवाहा जी के काम या संस्कार पर कोई बात नहीं है। केवल उनकी उपस्थिति के अभाव में वोट घटा है जिसके लिए हमलोग सोच रहे हैं कि इस विधानसभा में पूर्ति कर के जवाब देने का काम करेंगे।”

सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

Support Us

सैयद जाफ़र इमाम किशनगंज से तालुक़ रखते हैं। इन्होंने हिमालयन यूनिवर्सिटी से जन संचार एवं पत्रकारिता में ग्रैजूएशन करने के बाद जामिया मिलिया इस्लामिया से हिंदी पत्रकारिता (पीजी) की पढ़ाई की। 'मैं मीडिया' के लिए सीमांचल के खेल-कूद और ऐतिहासिक इतिवृत्त पर खबरें लिख रहे हैं। इससे पहले इन्होंने Opoyi, Scribblers India, Swantree Foundation, Public Vichar जैसे संस्थानों में काम किया है। इनकी पुस्तक "A Panic Attack on The Subway" जुलाई 2021 में प्रकाशित हुई थी। यह जाफ़र के तखल्लूस के साथ 'हिंदुस्तानी' भाषा में ग़ज़ल कहते हैं और समय मिलने पर इंटरनेट पर शॉर्ट फिल्में बनाना पसंद करते हैं।

Related News

जदयू के कमजोर होने के दावे के बीच पार्टी कैसे बन गई किंगमेकर?

रुपौली विधानसभा उपचुनाव: राजद की बीमा, जदयू के कलाधर या निर्दलीय शंकर सिंह?

“सरकार मेरे परिवार को फंसा रही है”, रुपौली उपचुनाव में राजद प्रत्याशी बीमा भारती

“रुपौली में अब नहीं चलेगा अपराधियों का राज” – एनडीए प्रत्याशी की जनसभा में बोले बिहार कैबिनेट मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल 

रुपौली विधानसभा उपचुनाव: बीमा भारती ने कहा, “हमारे परिवार से हम लड़ेंगे या हमारे पति लड़ेंगे”

रुपौली उपचुनाव: पूर्व विधायक शंकर सिंह ने दिया लोजपा (रामविलास) से इस्तीफा, निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest Posts

Ground Report

किशनगंज: ठिठुरती रातों में खुले में सोने वाले बेघर लोग क्यों नहीं जा रहे सरकारी रैन बसेरा

चचरी के सहारे सहरसा का हाटी घाट – ‘हमको लगता है विधायक मर गया है’

अंतर्राष्ट्रीय विकलांग दिवस पर प्रदर्शन – सिर्फ 400 रुपया पेंशन में क्या होगा?

फिजिकल टेस्ट की तैयारी छोड़ कांस्टेबल अभ्यर्थी क्यों कर रहे हैं प्रदर्शन?

बिहार में पैक्स अपनी ज़िम्मेदारियों को निभा पाने में कितना सफल है?