चुनावी रणनीतिकार से राजनीतिज्ञ बने प्रशांत किशोर की जन सुराज पदयात्रा 10 जून तक यानी करीब 25 दिनों के लिए स्थगित की गई है।
पदयात्रा 11 जून से अपने पुराने स्वरूप में ही शुरू होगी। प्रशांत किशोर ने समस्तीपुर के मोरवा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि उनके बाएं पैर की मांसपेशी फटने के कारण चलने में कठिनाई हो रही है। डॉक्टर्स का कहना है कि लगातार खराब सड़कों पर प्रतिदिन 20-25 किमी चलने के कारण ये परेशानी हुई है।
Also Read Story
पीके ने कहा, “उनका सुझाव है कि 15-20 दिन पैरों को आराम दिया जाए, इसलिए यात्रा को स्थगित करना पड़ रहा है। यात्रा फिर से इसी स्वरूप में 11 जून को मोरवा के इसी मैदान से शुरू होगी और जैसे चल रही थी, वैसे चलती रहेगी। ”
प्रशांत किशोर की जन सुराज पदयात्रा के 2 अक्तूबर 2022 से शुरू हुई है। इस दौरान उन्होंने 2500 किमी से अधिक की दूरी तय की। उनकी पदयात्रा पश्चिम चंपारण से चलकर शिवहर, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, वैशाली होते हुए 11 मई को समस्तीपुर जिले में पहुंची थी, जहां से उन्होंने आगे की यात्रा स्थगित कर दी।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।