किशनगंज के कोचाधामन प्रखंड के डहुआबाड़ी गाँव का निवासी जफ़ाकश अरमग़ान 55 सेकेंड्स में रुबिक्स क्यूब पज़ल हल कर लेता है। 10 वर्षीय जफ़ाकश का अपना यूट्यूब चैनल भी है जहां वह अपने प्रैक्टिस के वीडियोज़ डालता रहता है। कुछ महीने पहले जफ़ाकश ने यूट्यूब पर ही पहली बार रुबिक्स क्यूब के बारे में जाना था। उसके बाद उसने यूट्यूब पर रुबिक्स क्यूब पज़ल हल करने की तरकीबें सीखनी शुरू कीं। आज वह 55 सेकंड में 3×3×3 के रूबिक्स क्यूब हल कर लेता है। 10 साल का जफ़ाकश का अगला लक्ष्य है 30 सेकंड में रुबिक्स क्यूब पज़ल हल करना।
रुबिक्स क्यूब का आविष्कार
रुबिक्स क्यूब पज़ल का आविष्कार सन् 1970 में एक हंगेरियन स्थापत्य मूर्तिकार एवं प्रोफेसर एर्नो रुबिक द्वारा किया गया था। रुबिक्स क्यूब में 54 अदद 3D वर्गाकार बॉक्स को ऐसे लगाना होता है कि एक रंग के सारे वर्गाकार बॉक्स एक तरफ दिखने लगे। ऐसा करने में दिमाग़ के दोनों हेमिसफेयर का बहुत तेज़ी से उपयोग करना होता है। रुबिक्स क्यूब दुनिया के सबसे लोकप्रिय पज़ल खेलों में से एक है। एक आंकड़े के अनुसार साल 2009 तक 35 करोड़ रुबिक्स क्यूब बेचे जा चुके थे।
Also Read Story
क्या है वर्ल्ड रिकॉर्ड?
रुबिक्स क्यूब 3×3×3 को सबसे तेज़ (3.47 सेकंड में) हल करने का रिकॉर्ड चीन के YUSHENG DU के नाम है। भारत की बात की जाए, तो आर्यन छाबरा ने इसी साल मोहाली क्यूब ओपन में सबसे तेज़ रुबिक्स क्यूब हल करने का राष्ट्रीय रिकॉर्ड अपने नाम किया था। दिल्ली के रहने वाले आर्यन ने केवल 4.81 सेकंड में यह कारनामा अंजाम दिया था।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।