Main Media

Seemanchal News, Kishanganj News, Katihar News, Araria News, Purnea News in Hindi

Support Us

बालू घाट में स्वीकृत सीमा से ज़्यादा खनन ने छीन लीं तीन जिंदगियाँ?

Main Media Logo PNG Reported By Main Media Desk |
Published On :

बीते 23 मई को किशनगंज जिले के ठाकुरगंज-पोठिया प्रखंड सीमा पर स्थित खरखरी-भरभरी महानंदा नदी घाट में तीन युवकों की डूबने से मौत हो गई। मृतकों में पौआखाली थाना क्षेत्र की खारुदह पंचायत अंतर्गत बारहमनी गाँव के रहने वाले 16 वर्षीय तौफीक, 18 वर्षीय इसकार आलम और 20 वर्षीय शौकत अली उर्फ़ चांद बाबू शामिल हैं।

मृतकों के परिजनों और स्थानीय ग्रामीण घटना के दिन से ही आरोप लगाते रहे हैं कि घाट में नियमों को ताख पर रख कर बालू खनन किया गया था, जिस वजह से ये हादसा हुआ है। ‘मैं मीडिया’ को मिली जानकारी के अनुसार संवेदक ने घाट पर स्वीकृत सीमा से दुगुना से भी ज़्यादा गहरा बालू खनन किया था। लेकिन, जहाँ पर ये हादसा हुआ वो जगह संवेदक को खनन के लिए दिए गए आधिकारिक सीमा से 10-15 मीटर बाहर है। तय नियमों को ताक पर रख बालू खनन की वजह से जिला प्रशासन ने संवेदक से मोटा जुर्माना भी वसूला है।

Also Read Story

तैयारियों के बाद भी नहीं पहुंचे CM, राह तकता रह गया पूर्णिया का गाँव

जर्जर भवन में जान हथेली पर रखकर पढ़ते हैं कदवा के नौनिहाल

ग्राउंड रिपोर्ट: इस दलित बस्ती के आधे लोगों को सरकारी राशन का इंतजार

डीलरों की हड़ताल से राशन लाभुकों को नहीं मिल रहा अनाज

बिहार में क्यों हो रही खाद की किल्लत?

किशनगंज: पक्की सड़क के अभाव में नारकीय जीवन जी रहे बरचौंदी के लोग

अररिया: एक महीने से लगातार इस गांव में लग रही आग, 100 से अधिक घर जलकर राख

अररिया: सर्विस रोड क्यों नहीं हो पा रहा जाम से मुक्त

सारण शराबकांड: “सब पुलिस प्रशासन की मिलीभगत का नतीजा है”

मृतकों में से तौफीक किशनगंज शहर में मोबाइल रिपेयरिंग की दूकान में काम करता था। तौफीक के घर की हालत दयनीय है। जवान बेटे को खोने के बाद बुज़ुर्ग माँ-बाप का रो-रो कर बुरा हाल है। दोनों बेटों की कमाई से सात लोगों के परिवार का गुज़र बसर हो रहा था। तौफीक की माँ बताती हैं, बेटा खेलने गया था, इसी दौरान नदी में डूब गया।


तौफीक के घर से 200 मीटर की दूरी पर ही इसकार आलम का घर है। मदरसा से शुरूआती पढ़ाई करने के बाद कम उम्र में ही इसकार घर की ज़िम्मेदारियाँ संभालने मुंबई चला गया था। वहाँ होटल में काम कर चंद पैसे घर भेजता था। अपनी बहन की शादी करवाने के अरमान से करीब दो साल के बाद गाँव आया था। लेकिन, क़िस्मत को कुछ और ही मंजूर था। घर आने के 10 दिन बाद ही हादसा हो गया। इसकार के पिता बताते हैं, बालू खनन घाट पर पहले भी होता था, लेकिन पहले इतना गहरा नहीं था। इस गहराई का अंदाज़ा गाँव वालों को नहीं था, न उस जगह पर किसी तरह का निशान डाला गया था।

इसकार के घर के सामने ही शौकत अली का घर है। हादसे से दो दिन पहले ही दिल्ली से वापस आया था। वहां जामिआ हमदर्द में दाखिला लेने की तैयारी कर रहा था। इसकार के बड़े भाई सैफ अली का आरोप है, स्वीकृत सीमा से दुगुना गहरा कर वहां खनन किया गया था। खनन के बाद भी उन्होंने वहां किसी तरह का नोटिस या निशान नहीं लगाया।

परिजनों के आरोपों को लेकर ‘मैं मीडिया’ ने किशनगंज जिला खनन पदाधिकारी बीना कुमारी से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि बालू घाट में खनन की स्वीकृत सीमा ज़मीन से 3 मीटर यानी लगभग 10 फ़ीट तक है। लेकिन, घटना के बाद महानंदा बालू घाट के निरीक्षण पर वहां 20-30 फ़ीट का गड्ढा मिला। इन चीज़ें को नापने के बाद एक्सेस माइनिंग करवाने वालों के घाट बंद करवा कर उनपर भारी जुर्माना लगाया गया है।

आगे उन्होंने बताया कि, भविष्य में इस तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए प्रशासन की तरफ से बालू घाट पर कई एहतियाती क़दम भी उठाए गए हैं।

‘मैं मीडिया’ को मिली जानकारी के अनुसार तीनों मृतक के परिवार को चार-चार लाख रुपए का चेक पोठिया अंचल अधिकारी के तरफ से दिया गया है। साथ ही महानंदा बालू घाट में खनन करने वाले संवेदक से 6.5 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया है।


सीमांचल में क्यों बदहाल है स्वास्थ्य व्यवस्था

जातिगत जनगणना, भाजपा और सीमांचल के मुसलमान


सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

Support Us

Main Media is a hyper-local news platform covering the Seemanchal region, the four districts of Bihar – Kishanganj, Araria, Purnia, and Katihar. It is known for its deep-reported hyper-local reporting on systemic issues in Seemanchal, one of India’s most backward regions which is largely media dark.

Related News

क्या जातीय वर्चस्व का परिणाम है कटिहार हत्याकांड?

स्कूल जर्जर, छात्र जान हथेली पर लेकर पढ़ने को विवश

सुपौल: पारंपरिक झाड़ू बनाने के हुनर से बदली जिंदगी

गैस कनेक्शन अब भी दूर की कौड़ी, जिनके पास है, वे नहीं भर पा रहे सिलिंडर

ग्राउंड रिपोर्ट: बैजनाथपुर की बंद पड़ी पेपर मिल कोसी क्षेत्र में औद्योगीकरण की बदहाली की तस्वीर है

मीटर रीडिंग का काम निजी हाथों में सौंपने के खिलाफ आरआरएफ कर्मी

18 साल बाद पाकिस्तान की जेल से छूटा श्याम सुंदर दास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latests Posts

Ground Report

तैयारियों के बाद भी नहीं पहुंचे CM, राह तकता रह गया पूर्णिया का गाँव

जर्जर भवन में जान हथेली पर रखकर पढ़ते हैं कदवा के नौनिहाल

ग्राउंड रिपोर्ट: इस दलित बस्ती के आधे लोगों को सरकारी राशन का इंतजार

डीलरों की हड़ताल से राशन लाभुकों को नहीं मिल रहा अनाज

बिहार में क्यों हो रही खाद की किल्लत?