किशनगंज जिले के पोठिया प्रखंड अंतर्गत दामलबाड़ी पंचायत के धुलाबाड़ी छगलिया डुमरमनी आदि गाँव को मुख्य सड़क से जोड़ने के लिए लगभग 2.6 किलोमीटर लम्बी सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है।
सड़क निर्माण कार्य अपने अंतिम चरण में है। सड़क पर डामर बिछाया जा रहा था। इसी दौरान ग्रामीणों ने पाया कि निर्माण कार्य में अनियमितता बरती जा रही है। इसका विरोध करते हुए धुलाबाड़ी गाँव के लोगों ने न सिर्फ सड़क निर्माण कार्य रोक दिया बल्कि सड़क निर्माण कार्य में जहाँ भी अनियमितता बरती गई, ग्रामीणों ने सड़क का वह हिस्सा उखाड़ कर फेंक दिया।
Also Read Story
इस सड़क पर रमजान नदी किनारे PCC ढलाई हुआ है। इस कार्य को लेकर भी ग्रामीणों में भारी असंतोष है।
सड़क निर्माण कार्य की देखरेख करने वाले मुंसी ने माना कि जिस जगह पर ग्रामीणों ने अनियमितता का आरोप लगाया है, आरोप सही है। हालांकि उन्होंने इसकी वजह कुछ और ही बताई।
वहीं, निरीक्षण में आये ग्रामीण कार्य विभाग के अभियंता ने बताया कि जहाँ कहीं भी अनियमितता बरती गई है, उसमें सुधार कराया जायेगा।

वहीं पूर्व विधायक कमरुल होदा ने सड़क निर्माण कार्य का जायजा लिया।उन्होंने सड़क निर्माण में भारी अनियमितता का आरोप लगाया और विभागीय जांच की मांग की।
तीन साल में ही टूट गया तीन करोड़ रुपये से बना पुल
किशनगंज: इतिहास के पन्नों में खो गये महिनगांव और सिंघिया एस्टेट
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।
