बिहार के चर्चित आईपीएस अधिकारी शिवदीप वामनराव लांडे ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए भारतीय पुलिस सेवा (IPS) से इस्तीफा दे दिया है। लांडे ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक पर पोस्ट डालकर ये जानकारी दी।
उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, “मेरे प्रिय बिहार, पिछले 18 वर्षों से सरकारी पद पर अपनी सेवा प्रदान करने के बाद आज मैंने इस पद से इस्तीफा दे दिया है। इन सभी वर्षों में मैंने बिहार को ख़ुद से और अपने परिवार से भी ऊपर माना है। अगर मेरे बतौर सरकारी सेवक के कार्यकाल में कोई त्रुटि हुई हो तो मैं उसके लिए क्षमाप्रार्थी हूँ। मैंने आज भारतीय पुलिस सर्विस (IPS) से त्यागपत्र दिया है परन्तु मैं बिहार में ही रहूँगा और आगे भी बिहार मेरी कर्मभूमि रहेगी। जय हिंद।”
Also Read Story
मीडिया से बात करते हुए शिवदीप लांडे ने अपने इस्तीफे के पीछे केवल एक ही बात कही कि उन्होंने व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दिया है और इस पर कोई अन्य टिप्पणी नहीं की।
दो सप्ताह पहले ही बिहार सरकार के गृह विभाग ने 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे को पूर्णिया क्षेत्र का पुलिस महानिरीक्षक (IG) नियुक्त किया था। इससे पूर्व, लांडे, तिरहुत क्षेत्र, मुजफ्फरपुर के पुलिस महानिरीक्षक के रूप में कार्यरत थे और सारण क्षेत्र, छपरा में पुलिस उप-महानिरीक्षक के रूप में भी उनकी जिम्मेदारी थी।
शिवदीप लांडे, कोसी क्षेत्र के पुलिस उप-महानिरीक्षक के रूप में भी सेवाएं दे चुके हैं। इसके अलावा, उन्होंने बिहार के अररिया, पूर्णिया और मुंगेर जिलों में पुलिस अधीक्षक (SP) के रूप में भी अपनी सेवाएं दी हैं।
शिवदीप लांडे का इस्तीफा बिहार के प्रशासनिक हलकों में चर्चा का विषय बना हुआ है, और उनके इस फैसले को लेकर विभिन्न तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।