तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों पर हमले को लेकर बिहार सरकार की एक जांच टीम तमिलनाडु जाकर प्रभावित जगह का दौरा करेगी।
तमिलनाडु मामले को लेकर सदन में लगातार हंगामा चल रहा है। भाजपा नेताओं ने शुक्रवार को सदन से वॉकआउट कर दिया है। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा के बीच काफी नोकझोंक हुई।
Also Read Story
दरअसल, पिछले कुछ दिनों में कई वीडियो वायरल हुए जिनको लेकर कहा जा रहा है कि बिहारी मजदूरों पर हमले हो रहे हैं। बिहार में इन वीडियोज को लेकर हंगामा हो गया है।नेताओं से लेकर जनता तक इस मुद्दे पर सरकार को घेर रहे हैं।
उधर, तमिलनाडु से बिहारी मजदूरों का पलायन भी शुरू हो गया है। मजदूर डर के मारे बिना पगार लिए ही जगह छोड़ रहे हैं। मजदूरों का कहना है कि सरकार सिर्फ बयानबाजी कर रही है। हालंकि, तमिलनाडु पुलिस ने वीडियो को भ्रामक और गलत बताते हुए एक वीडियो जारी किया था।
मामले को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने डीजीपी और मुख्य सचिव को बुलाकर पूरे मामले की जांच के लिए एक टीम को भेजने का निर्देश दिया है। तमिलनाडु जाने वाली टीम की अगुआई विकास विभाग के सचिव बाला मुरुगन डी. करेंगे। जांच टीम प्रभावित जगह का दौरा कर मजदूरों से भी मिलेगी।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।
