अररिया नगर क्षेत्र के शिवपुरी इलाके से इंटर की एक छात्रा के लापता होने का मामला सामने आया है। शिवपुरी वार्ड संख्या 9 में रहने वाली बारहवीं कक्षा की छात्रा प्रिया, 5 फरवरी से लापता है। घर वालों ने बताया कि बीते रविवार प्रिया घर से फोटो कॉपी की दुकान गई थी, जहां से वह दोबारा नहीं लौटी।
प्रिया के पिता राजेंद्र कुमार मेहता न बताया, “मेरी बेटी 5 तारीख को मिसिंग हुई है शाम साढ़े 3 बजे के बाद। उसी दिन लगभग 8 बजे पुलिस को लापता होने का आवेदन दिया गया और फोटो भी दिया गया। अगले दिन हम लोग दोबारा थाना गए और आवेदन दिया, लेकिन अब तक कुछ पता नहीं चला। वह घर से निकली थी कि फोटो कॉपी दुकान जा रहे हैं लैमिनेशन करवाने, उसके बाद वापस नहीं आई।”
Also Read Story
घर वालों ने बताया कि प्रिया का मोबाईल भी स्विच ऑफ़ आ रहा है। ऐसे में परिवार अब किसी अनहोनी की आशंका से काफ़ी भयभीत है। प्रिया स्थानीय यादव इंटर कॉलेज में इंटर की परीक्षा दे रही थी। शनिवार को परीक्षा देकर घर लौटी, उसके बाद रविवार दोपहर को दुकान गई, तब से वापस नहीं लौटी।
गुमशुदा छात्रा के पिता राजेंद्र कुमार मेहता ने बताया कि उसकी एक सहेली है कायनात, जो शादीशुदा है। प्रिया उससे रोजाना कई बार फोन पर बात करती थी। उनके अनुसार कायनात से जब पूछताछ की गई, तो उसका स्वभाव अचानक बदल गया। उन्होंने कहा कि पुलिस को आवेदन दिया गया है, लेकिन पुलिस अब तक कुछ पता नहीं लगा सकी है। उन्होंने यह भी कहा कि यहां पास में सीसीटीवी कैमरा भी लगा है, उसकी भी जांच करने की जरूरत है।
इस पूरे मामले में एसपी अशोक कुमार सिंह ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने आगे कहा, “लापता बच्ची की खोजबीन का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। तकनीकी रूप से भी हमलोग मामले को देख रहे हैं। लापता बच्ची को जल्द से जल्द बरामद करेंगे।”
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।