बिहार के प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों को एक महीने के अंदर फर्स्ट ऐड किट खरीदने का निर्देश जारी किया गया है। राज्य परियोजना निदेशक ने सभी जिलों के जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों (ईई एंड एसएसए) को मार्च के शुरुआती सप्ताह में इस आशय का निर्देश जारी किया है।
Also Read Story
बिहार के 65825 प्राथमिक स्कूल और 9109 माध्यमिक स्कूल दो हजार रुपए प्रति किट की दर से स्कूली बच्चों के लिए फर्स्ट ऐड किट खरीदेंगे।
गौरतलब है कि वार्षिक कार्य योजना एवं बजट 2022-23 में फंड फॉर सेफ्टी एंड सिक्योरिटी का प्रावधान किया गया है। ये खरीद विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत की जाएगी। विद्यालय द्वारा स्थानीय स्तर पर गुणवत्तापूर्ण फर्स्ट ऐड किट खरीदी जाएगी जिसकी मार्गदर्शिका सभी जिलों के जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों (ईई एंड एसएसए) को उपलब्ध करा दी गई है।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।
