सरकारी वेबसाइट पर लोक उपयोगिता से जुड़ी ज्यादातर सूचनाएँ गलत होने की हमारी ख़बर को गम्भीरता से लेते हुए पूर्णिया जिले की आधिकारिक वेबसाइट पर कन्टेंट प्रबंधन से जुड़ी टीम ने वेबसाइट पर दर्ज़ कई भ्रामक व गलत ख़बरों को हटा दिया है।
उनके स्थान पर सटीक सूचना मुहैया करायी गई है। वेबसाइट पर लोक उपयोगिता के तहत दर्ज़ संस्थानों के अपडेटेड फ़ोन नम्बर और आधिकारिक वेबलिंक्स को जगह दी गयी है।
बैंक की श्रेणी के वर्गीकरण में शिथिलता बरती गयी है। हालांकि, हमारी ख़बर में इंगित सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के गलत अनुवाद ‘भारतीय केन्द्रीय बैंक’ को ठीक कर लिया गया है।
कई अलग-अलग संस्थानों के सम्पर्क के बतौर दर्ज़ एक ही मोबाइल नम्बर को डिलीट कर दिया गया है। हालांकि, उनके अपडेटेड फ़ोन नम्बर्स को वेबसाइट पर प्रविष्ट करने की कोशिश नहीं की गयी। कॉलेज/विश्वविद्यालय शीर्षक के तहत गलत फ़ोन नम्बर्स को हटाने के साथ पूर्णिया इंजीनियरिंग कॉलेज और पॉलिटेक्निक को वेबसाइट पर सूचीबद्ध किया गया है।
Also Read Story
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।
