बुधवार 16 नवंबर को कटिहार के सभी प्रखंडों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू के प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव था। इसी दौरान कटिहार के फलका प्रखंड में भी शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव जारी था, लेकिन कुछ ही देर बाद प्रखंड के सोचता दक्षिण पंचायत अंतर्गत मदरसा उस्मानिया में निर्मित वोटिंग बूथ पर चुनाव प्रत्याशी विवेकानंद पटेल और सुरेंद्र पटेल के समर्थक आपस में भिड़ गए। इस भिड़ंत के बाद दोनों पक्षों में जमकर हाथापाई हुई। बता दें कि विवेक आनंद पटेल प्रखंड के वर्तमान अध्यक्ष हैं और सुरेंद्र पटेल प्रखंड के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं। इस घटना की सूचना मिलते ही फलका थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन हालात के क़ाबू में ना आने पर पर्यवेक्षक द्वारा चुनाव को रद्द कर दिया गया।
मौके पर मौजूद चुनाव पर्यवेक्षक मोहम्मद शमशेर आलम प्रशासनिक व्यवस्था के बारे में बात करते हुए कहते हैं यहां प्रशासनिक व्यवस्था ठीक थी, और सब कुछ शांतिपूर्ण ढंग से हो रहा था। उन्होंने बताया कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी ही तय करेंगे कि यह चुनाव कब और कौन सी जगह पर होगा।
Also Read Story
बता दें कि बुधवार को इस चुनाव में कुल 800 मतदाता अपने मत का प्रयोग करने के लिए मदरसा उस्मानिया में निर्मित वोटिंग बूथ पर पहुंचे थे।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।
