किशनगंज नगर परिषद के मुख्य पार्षद (मेयर या चेयरमैन) और उप मुख्य पार्षद (डिप्टी मेयर) के चुनाव के परिणामों की घोषणा कर दी गई है।
मुख्य पार्षद का चुनाव इंद्रदेव पासवान ने जीत लिया है। वहीँ उप मुख्य पार्षद का चुनाव निखत परवीन (कलीमुद्दीन) जीतीं हैं।
मुख्य पार्षद में इंद्रदेव पासवान ने सिर्फ 37 वोटों से छोटे लाल ऋषि (इम्तियाज़ नसर) को हराया है।
इंद्रदेव पासवान को 10603, छोटे लाल ऋषि (इम्तियाज़ नसर) को 10566, इन्दु कुमारी को 9535, संतोष कुमार रजक को 3477, वीरू कुमार बसाक को 3310, आजाद रजक को 2489, दिपचन्द रविदास को 1853, सोहन लाल दास को 1726, भूपेन्द्र कुमार को 1708, सुलेन्द्र पासवान को 1573 और विजय कुमार को 999 वोट मिले हैं।
वहीं उप मुख्य पार्षद में निखत परवीन (कलीमुद्दीन) ने हसीना प्रवीन (टीटू बदवाल) को 2300 वोटों से हराया है।
Also Read Story
निखत परवीन को 18233, हसीना प्रवीन को 15933, रत्ना देवी को 12896 और गीता देवी को 6196 मिले हैं।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।