राज्य में बढ़ते अपराध व लचर कानून व्यवस्था के खिलाफ किशनगंज में विपक्षी इंडिया गठबंधन के नेताओं ने प्रतिरोध मार्च निकाला। शहर के रुईधासा मैदान से प्रतिरोध मार्च आरंभ होकर विभिन्न मार्ग होते हुए समाहरणालय पहुंचा।
दर्जनों कार्यकर्ता जिला पदाधिकारी को बिहार के राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपने समाहरणालय के अंदर प्रवेश करने का प्रयास कर रहे थे कि इसी बीच गार्ड ने समाहरणालय का मुख्य द्वार बंद कर दिया, जिससे उनको घंटों गेट पर इंतज़ार करना पड़ा। इससे कार्यकर्ता और भी उग्र होकर जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। बाद में एक शिष्टमंडल ने जिला पदाधिकारी से मिलकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।
Also Read Story
कार्यकर्ताओं ने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर प्रहार करते हुए कहा कि आज बिहार में सुशासन बाबू के राज में कानून व्यवस्था चरमरा गयी है, आये दिन लूट, डकैती, रेप और हत्या आम हो गया है, जिसे रोकने में राज्य सरकार विफल है। कार्यकर्ताओं ने सीएम नीतीश कुमार से अविलंब इस्तीफा देने की मांग की।
राष्ट्रीय जनता दल के किशनगंज ज़िला अध्यक्ष क़मरुल होदा ने बताया कि बिहार में अपराध चरम पर है, और बिहार सरकार इसको रोकने में विफल रही है। उन्होंने आगे बताया कि वे लोग जिला पदाधिकारी के पास ज्ञापन सौंपने जा रहे थे, लेकिन, उनको घंटों इंतज़ार करना पड़ा।
“आज बिहार में भ्रष्टाचार, बलात्कार, पुल का गिरना, हत्या और डकैती आये दिन हो रहे हैं। यह जो डबल इंजन की एनडीए सरकार है, वो इसको रोकने में बिल्कुल फेल है। ज़रा सी भी नैतिकता अगर नीतीश कुमार के अन्दर है तो वह गद्दी से हट जायें। आये दिन बलात्कार हो रहा है, आये दिन हत्या हो रही है,” उन्होंने कहा।
उन्होंने आगे कहा, “आये दिन भ्रष्टाचार हो रहा है। 17 दिन के अन्दर पांच पुल गिर गया। कौन ज़िम्मेवार है इसका। बिहार में ऐसी सरकार नहीं चाहिये, बलात्कारी सरकार नहीं चाहिये, मर्डरर सरकार नहीं चाहिये…इसके लिये आज हमलोग एक मेमोरेंडम देने के लिये डीएम साहब के पास आये हैं, लेकिन हमलोगों को घंटों गेट पर रोक दिया गया। यह बड़ी दुखद बात है।”
वहीं, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष इमाम अली चिंटू ने सीएम नीतीश कुमार की इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि जब उनसे सरकार नहीं चल रही है तो क़ायदे से उनको इस्तीफा दे देना चाहिये।
“हमलोगों को गेट पर कम से कम एक घंटा से खड़ा रखा गया है। हमलोग अपनी बात एक ज्ञापन के माध्यम से देना चाह रहे थे। नीतीश कुमार के राज में अफसरशाही चल रही है। महंगाई चल रही है, भ्रष्टाचार चल रहा है। पुल-पुलिया गिर रहा है। यह कब तक चलेगा? बनने से पहले पुल गिर रहा है। मैं चाहता हूं कि ऐसी सरकार इस्तीफ़ा दे दे,” उन्होंने कहा।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।