बीते सप्ताह सोशल मीडिया पर बिहार के कटिहार जिले के सुधानी थाने से जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ। 4 मिनट 48 सेकंड के इस वीडियो की शुरुआत में अज़ान की आवाज सुनाई दे रही है, जबकि कुर्सी पर बैठा एक व्यक्ति को अज़ान पर विवादित टिप्पणी करते हुए सुना जा सकता है।
दावा किया जा रहा है कि यह व्यक्ति सुधानी थाना प्रभारी कुमार भुवन हैं, जिन पर एक शिकायतकर्ता के साथ दुर्व्यवहार करने और अज़ान को लेकर आपत्तिजनक शब्दों के इस्तेमाल का आरोप है।
Also Read Story
वीडियो में मौजूद फरियादी मोहम्मद अव्वल का कहना है कि वह 1 फरवरी को एक जमीन विवाद की शिकायत दर्ज कराने सुधानी थाना पहुंचे थे, जहां थाना प्रभारी ने उनके साथ बदसलूकी की। वहीं, बसंतपुर निवासी मोहम्मद तहज़ीब आलम ने भी आरोप लगाया कि कुछ महीने पहले पुलिस हेल्पलाइन डायल 112 पर शिकायत करने के बाद थाना प्रभारी ने उनके साथ भी दुर्व्यवहार किया था।
सुधानी थाना प्रभारी कुमार भुवन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग तेज़ हो गई है। इस मुद्दे पर सुधानी बाजार में कुछ लोगों ने एक बैठक बुलाई और थाना प्रभारी के खिलाफ तुरंत जांच की मांग की। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह घटना क्षेत्र के शांतिपूर्ण माहौल को भंग करने की कोशिश है। यह भी आरोप है कि थाना प्रभारी ने सुधानी थाने में मौजूद पुलिस हेल्पलाइन डायल 112 की गाड़ी को भी हटा दिया है, जिससे आपातकालीन स्थिति में लोगों को मदद मिलने में दिक्कत हो रही है।
हमने जब सुधानी थाना प्रभारी कुमार भुवन से वायरल वीडियो पर उनकी प्रतिक्रिया मांगी तो उन्होंने कहा कि मीडिया को बयान देने का अधिकार केवल वरीय पदाधिकारियों को है। इसके बाद हमने बारसोई के एसडीपीओ अजय कुमार से संपर्क साधा तो उन्होंने कॉल बैक करने की बात कही। हालांकि, इसके बाद कई बार कॉल करने के बावजूद उनसे बात नहीं हो सकी।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।