मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को कटिहार जिले के बरारी प्रखंड में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान 405.53 करोड़ रुपये की लागत से 183 विकासात्मक योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इनमें 107.87 करोड़ रुपये की लागत से 52 योजनाओं का उद्घाटन और 297.66 करोड़ रुपये की लागत से 131 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है।
मुख्यमंत्री ने गंगा और कोसी नदी के कटाव से विस्थापित 5632 गरीब भूमिहीन परिवारों को आवासीय भूमि का बंदोबस्ती पर्चा डिजिटल और भौतिक रूप में प्रदान किया। इनमें कटिहार जिले के बरारी अंचल के 5279 और कुर्सेला अंचल के 353 परिवार शामिल हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने सांकेतिक रूप से 10 लाभार्थियों को आवासीय भूमि के पर्चे भी वितरित किए।
Also Read Story
उन्होंने राज्य संपोषित योजनाओं के तहत विभिन्न लाभार्थियों को वित्तीय सहायता प्रदान की। मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास सहायता योजना, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, कृषि यांत्रीकरण योजना, जैविक कॉरिडोर योजना और मुख्यमंत्री अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना जैसी योजनाओं के तहत लाभार्थियों को सांकेतिक चेक और स्वीकृति पत्र वितरित किए गए।
जीविका समूहों को वित्तीय सहायता
जीविका द्वारा संचालित 996 स्वयं सहायता समूहों को 10.60 करोड़ रुपये का सांकेतिक चेक वितरित किया गया। इसके अलावा, विभिन्न बैंकों द्वारा 17,702 स्वयं सहायता समूहों को 143.92 करोड़ रुपये की सहायता दी गई। सतत् जीविकोपार्जन योजना के तहत 889 परिवारों को स्वरोजगार हेतु 3.87 करोड़ रुपये का सांकेतिक चेक मुख्यमंत्री ने प्रदान किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि इन योजनाओं से जिले के लोगों को व्यापक लाभ मिलेगा। इसके साथ ही उन्होंने बरारी, कुर्सेला, और समेली में नए प्रखंड सह अंचल कार्यालय स्थापित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, देवड़ा घाट के पास पुल निर्माण की योजना का भी ऐलान किया गया।
आपदा पीड़ितों को मदद पहुंचाने की प्रतिबद्धता
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार आपदा पीड़ितों की सहायता के लिए तत्पर है। बाढ़ प्रभावित इलाकों में सामुदायिक किचन, पशुओं के लिए चारा आदि का प्रबंध किया गया है। सीएम ने यह भी घोषणा की कि बाढ़ से प्रभावित परिवारों को 7-7 हजार रुपये की आर्थिक मदद उनके बैंक खाते में भेजी गई है। किसानों को दीपावली से पहले फसल क्षति का मुआवजा देने के भी निर्देश दिए गए हैं।
‘वर्ष 2005 से पहले बिहार में विकास के कार्य नहीं हुए’
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि 2005 से पहले बिहार में विकास कार्यों की गति धीमी थी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2004-05 में बिहार का बजट करीब 24 हजार करोड़ रुपये था, जो अब बढ़कर 2 लाख 82 हजार करोड़ रुपये हो गया है।
इस कार्यक्रम में जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री नीरज कुमार बबलू, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह, विधायक तारकिशोर प्रसाद व अन्य उपस्थित रहे।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।