बिहार के कटिहार में एक अधिकारी के बेलगाम बोल का ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है। दावा है कि यह कटिहार के बारसोई अनुमंडल के SDO पवन मंडल और ग्राम रक्षा दल के दलपति सुजीत पासवान के बीच बातचीत का ऑडियो है।
ग्राम रक्षा दल के दलपति सुजीत पासवान ने कहा कि वह बीते रात बारसोई रघुनाथपुर ढाला के पास ड्यूटी पर तैनात थे, इस दौरान बाहर से आए कुछ मजदूर एक दुकान में रुक कर चाय-बिस्किट ले रहे थे, थाना प्रभारी के अन्य मामले पर व्यस्त रहने के कारण सुजीत ने जिम्मेदारी निभाते हुए इसकी सूचना अनुमंडल पदाधिकारी को फोन पर देना चाहा, जिस पर SDO बिफर गए।
Also Read Story
वहीं SDO पवन मंडल का कहना है, audio में आवाज़ उनकी नहीं है।
लेकिन SDO के दावे के विपरीत, इलाके में उनकी ऐसी भाषा के चर्चे आम हैं। पिछले दिनों का एक वीडियो भी सामने आया है जहाँ SDO बाज़ार में लोगों को हाथ पैर तोड़ कर जेल भेजने की धमकी दे रहे हैं।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।