कटिहार नगर थाना क्षेत्र के भगवानचौक के करीब आपसी लड़ाई के दौरान एक व्यक्ति ने कतिथ तौर पर अपने ही दोस्त की गोली मार कर हत्या कर दी। मृतक व्यक्ति कालू महतो के घर में मातम पसरा है। घर वालों की मानें तो कालू महतो को एक आपसी झगड़े के बीच बचाव के दौरान दो गोली मारी गई। घर वाले किसी खुशबु नामक व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं।
मृतक कालू की बहन आरती कुमारी कहती हैं, “चौक पर कुछ झगड़ा हो रहा था, तो मेरा भाई छुड़वाने गया था, उसे खुशबु ने गोली मार दी।” कालू की एक और बहन प्रेमलता के अनुसार कालू महतो का पहले से किसी का कोई झगड़ा नहीं था और वह लड़ाई की आवाज़ सुनकर चौक पर गया था।
मिली जानकारी के अनुसार कालू महतो चाय की एक छोटी सी दूकान चलाता था। मंगलवार देर रात कथित तौर पर एक छोटी मोटी कहासुनी बड़े झगडे में तदील हो गई, जिसमें कालू को उसके दोस्त खुशबु द्वारा 2 गोली मारी गईं। घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची और लाश को कब्ज़े में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
मृतक के परिजन की मांग
घटना के बाद बुधवार की सुबह मृतक के परिजन और स्थानीय लोगों ने चन्नाडीह के पास सड़क जाम किया और आगजनी कर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की।
Also Read Story
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।
