राज्यसभा सांसद और कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी ने किशनगंज स्थित कोचाधामन विधानसभा अंतर्गत अलता हाट में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने वहां आयोजित जश्ने इमरान प्रतापगढ़ी कार्यक्रम में दर्शकों के बीच शेर-ओ-शायरी के जरिये सरकार की नाकामियां गिनाईं।
इमरान ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा शुरू की गई भारत जोड़ो यात्रा को सराहते हुए कहा कि इस यात्रा का असर कर्नाटक चुनाव में देखने को मिला, और हमें वहां कामयाबी भी मिली है। “राहुल गांधी ने भारत जोड़ो के नाम से जो मोहब्बत का शोरूम खोला है, उससे पूरा भारत को फायदा होगा और जब तक देश में नफरत कम नहीं होगी, तब तक भाजपा नहीं हारेगी,” उन्होंने कहा।
Also Read Story
इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ भारत जोड़ो के नाम से 50 से अधिक जगह पर इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करेगा। किशनगंज में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के अब तक सुचारू रूप से संचालन न होने पर उन्होंने मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा, “मैं आने वाले संसद सत्र में इस मुद्दे को जोरदार तरीके से बताऊंगा और अगर ज़रूरत पड़ी, तो इसके लिए आन्दोलन भी करूंगा।”
किशनगंज के पिछड़ेपन पर कहा कि भौगोलिक दृष्टिकोण से यह इलाका बहुत पिछड़ा हुआ है और नेपाल से आने वाले पानी से हर चार पांच साल में भारी तबाही आती रहती है, इसलिए इस इलाके को विशेष फंड की आवश्यकता है। इमरान ने राज्य सरकार से सीमांचल के लिए विशेष फंड मुहैया कराने की अपील भी की।
इमरान ने विपक्षी एकता को मजबूत करने की बात करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ भी की, लेकिन उनको प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनने के सवाल पर बोलने से बचते रहे। उन्होंने कहा, “जब-जब सरकारों ने निरंकुशता की तरफ अपना कदम बढ़ाया है, बिहार ने उनकी लगाम पकड़ने का काम किया है। महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ जो कुछ भी भाजपा ने किया, उसको भांपते हुए बिहार में सत्ता परिवर्तन हुआ और बिहार के आदरणीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एनडीए को छोड़कर यूपीए का हिस्सा बने और उसका यूपीए का हिस्सा बनने से यूपीए मजबूत हुआ है।”
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।
