बिहार के किशनगंज में शहर के बीचोंबीच बीच स्थित रमज़ान नदी के सौंदर्यीकरण कार्य के लिए बिहार सरकार के जल संसाधन विभाग ने निविदा आमंत्रित की है। रमज़ान नदी के डिसिल्टेशन, चैनलाइजेशन और सौंदर्यीकरण के लिए 9.87 करोड़ रुपये अनुमानित राशि रखी गई है।
19 से 25 फरवरी तक इच्छुक बोलीदाता ई-टेन्डर प्रक्रिया के माध्यम से www.eproc2.bihar.gov.in पर टेंडर के लिए आवेदन कर सकेंगे। टेंडर पाने वाली कंपनी को अग्रिम भुगतान राशि 19.75 लाख रुपये और ऑनलाइन मोड में बिड प्रोसेसिंग फी के तौर पर 5,900 रुपये देने होंगे। विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://wrd.bihar.gov.in पर निविदा से संबंधित पूरी जानकारी उपलब्ध कराई गई है।
Also Read Story
बता दें कि बीते 21 जनवरी को मुख्यम्नत्री नीतीश कुमार ने किशनगंज में प्रगति यात्रा के दौरान कुछ बड़ी घोषणाएं की थीं। इनमें रमज़ान नदी की गाद निकासी व नदी तट का सौंदर्यीकरण कार्य भी शामिल था।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।