बिहार के कटिहार ज़िले में शिक्षा सेवकों और तालीमी मरकज़ साक्षरता केंद्रों की अनियमितताओं को लेकर ‘मैं मीडिया’ ने बीते मंगलवार 25 मार्च को ‘बिहार में सिर्फ कागज़ों पर चल रहे शिक्षा सेवक और तालीमी मरकज़ केंद्र?‘ नामक शीर्षक से एक ग्राउंड रिपोर्ट प्रकाशित की थी।
इस रिपोर्ट में एक आरटीआई के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार मैं मीडिया की टीम ने बलरामपुर प्रखंड के कई उपचारात्मक और साक्षरता केंद्र का जायजा लिया और पाया कि कुछ केंद्र अस्तित्व में नहीं थे और ना ही स्थानीय ग्रामीणों को इन शिक्षण केंद्रों के बारे कुछ मालूम था।
Also Read Story
खबर प्रकाशित होने के दूसरे दिन यानी 26 मार्च को कार्यालय – जिला शिक्षा पदाधिकारी, कटिहार ने पत्रांक-148/ साक्षरता, जारी करते हुए खबर में उल्लेखित सात शिक्षा सेवकों से तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है। जो निम्न हैं:
1. अनिता कुमारी, शिक्षा सेवक, उ.म.वि. हजियार पलसा,
2. गंगा भारती, शिक्षा सेवक, प्रा.वि. महेश बथना,
3. महेन्द्र प्रसाद बसाक, शिक्षा सेवक, प्रा. वि. जयपुरा,
4. नाजेमा खातुन, शिक्षा सेवक (ता०म०), उ.म.वि. नीमनगर,
5. उमर फारूक, शिक्षा सेवक (ता०म०), उ. म. वि. नीमनगर,
6. मूलचन्द बसाक, शिक्षा सेवक, उ.म.वि. मल्लिकपुर,
7. बुलू मोदक, शिक्षा सेवक, उ.म. वि. मल्लिकपुर, प्रखंड-बलरामपुर, जिला-कटिहार।
प्रेम शंकर झा, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (साक्षरता) ने पत्र में लिखा है कि – “मैं मिडिया, न्यूज चैनल के द्वारा प्रकाशित खबर के अनुसार आप सबों के द्वारा निर्धारित स्थल पर साक्षरता केन्द्र एवं उपचारात्मक शिक्षण केन्द्र का संचालन नहीं किया जा रहा है, जो आपकी लापरवाही एवं कर्तव्यहीनता को परिलक्षित करता है। ज्ञातव्य हो कि शिक्षा सेवक एवं शिक्षा सेवक (तालीमी मरकज) का मुख्य दायित्व संबंधित समुदाय के बच्चों को ससमय विद्यालय पहुँचाना, उपचारात्मक शिक्षण केन्द्र पर बच्चों के लिये कोचिंग का संचालन करना एवं निर्धारित साक्षरता केन्द्र पर महिलाओं को साक्षर बनाने का कार्य करना है।”
“अतः निदेश दिया जाता है कि पत्र निर्गत तिथि के तीन दिनों के अन्दर उक्त संदर्भ में साक्ष्य सहित अपना स्पष्टीकरण दें। अन्यथा की स्थिति में शिक्षा सेवक एवं शिक्षा सेवक (तालीमी मरकज) के चयन एवं सेवाशर्त से संबंधित मार्गदर्शिका 2018 की कंडिका संख्या 10 (iii) में निहित प्रावधान के आलोक में आपके विरुद्ध यथोचित कार्रवाई करने की बाध्यता होगी, जिसके लिये आप स्वयं जवाबदेह होंगे,” उन्होंने पत्र में लिखा।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।