कटिहार जिले के बलरामपुर विधानसभा अंतर्गत कोटा घाट पर पुल निर्माण की मांग दशकों पुरानी है। इसको लेकर ‘मैं मीडिया’ ने 02 जुलाई 2023 को “कोटा घाट में पुल के लिए दशकों से तरस रही कटिहार की जनता” शीर्षक से विस्तृत ख़बर प्रकाशित की थी।
इस खबर का असर यह हुआ कि अब विभाग ने प्रस्तावित स्थल पर पुल निर्माण और सड़क के लिए सर्वे कराया है, जिससे ग्रामीणों की उम्मीद जगी है।
Also Read Story
ग्रामीण कार्य विभाग बारसोई के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ने फोन पर ‘मैं मीडिया’ को जानकारी दी कि सुधानी-कोटा घाट पर पुल निर्माण हेतु पथ रघुनाथपुर-आदमपुर भाया सुधानी पथ से कदवा टोली पथ के नाम से सर्वे किया गया है, जिसकी प्रस्तावित लम्बाई 350 मीटर है। उक्त पथ में ही सुधानी कोटा घाट पुल का प्रावधान किया गया है। आगे उन्होंने बताया कि अगर विभाग से यहां पुल बनाने के लिए अप्रूवल मिल जाता है तो जल्द डीपीआर भी बनाकर भेजा जाएगा।
बलरामपुर विधान सभा के जदयू नेता ने ‘मैं मीडिया’ को बताया, “उनके अनुरोध पत्र के आलोक में कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, बारसोई ने अपने पत्रांक 2284, दिनांक 11 दिसंबर 2024 के माध्यम से सूचित किया है कि वर्तमान में विभागीय निर्देशानुसार सर्वे करवाया गया है, जिसका सर्वे आई0डी0 90444 है।”
“यह घाट दो विधानसभा को जोड़ता है। बाढ़ आने के बाद लगभग तीन महीने तक नाव ही ग्रामीणों का एकमात्र सहारा होता है। अगर यहां पुल निर्माण हो जाता है, तो कम से कम 20 गांवों के लोगों को परेशानी से छुटकारा मिलेगा। पुल न होने से ग्रामीणों को दूसरे रास्ते से आना जाना पड़ता है,” उन्होंने कहा।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।