किशनगंज जिले के पोठिया प्रखंड अंतर्गत खरखरी मोहगर डोंक घाट पर वर्षों से लंबित पुल निर्माण की मांग अब पूरी होती दिख रही है। बुधवार दोपहर को कटिहार पुल निर्माण निगम के इंजीनियरों ने स्थल निरीक्षण किया और पुल निर्माण की संभावनाओं पर चर्चा की। इंजीनियरों के मुताबिक, डोंक घाट पर 800 फीट लंबा और 25 फीट चौड़ा पुल बनाने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। यह पुल स्थानीय ग्रामीणों के लिए राहत की बड़ी खबर है, जो वर्षों से चचरी पुल और नाव के सहारे जोखिम भरी यात्रा करने को मजबूर थे।
डोंक घाट पर पुल की मांग को लेकर ‘मैं मीडिया’ ने लगातार ग्राउंड रिपोर्टिंग की थी। नवंबर 2023 में हमने “जनप्रतिनिधि से मायूस ग्रामीण, चंदा कर बनाया चचरी पुल” शीर्षक से एक रिपोर्ट की थी। इस रिपोर्ट में ग्रामीणों ने खुलासा किया था कि स्थानीय सांसद और विधायक से कई बार पुल की मांग की गई, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। इसके चलते गांव वालों ने खुद चंदा इकट्ठा कर चचरी पुल बनाया था ताकि लोगों का आना-जाना जारी रह सके।
Also Read Story
अक्टूबर 2023 में ‘मैं मीडिया’ ने “जनाज़े में जा रहे थे लोग, पलट गई नाव” नाम से खबर चलाई थी। इस खबर में हमने बताया था कि डोंक घाट पर नाव से नदी पार करते वक्त हादसा हो गया था, जिसमें कई लोग बाल-बाल बचे थे। यह पुल बन जाने से खरखरी, मोहगर और डोंक घाट के आसपास के हजारों ग्रामीणों को सीधा फायदा होगा।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।