कटिहार जिले के मनिहारी थाना क्षेत्र की दिलारपुर पंचायत के कालीगंज कठौतिया में गंगा नदी से अवैध तरीके से मिट्टी खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक जेसीबी और एक ट्रैक्टर जब्त किया।
कार्रवाई की जानकारी मनिहारी थानाध्यक्ष पंकज आनंद ने खनन विभाग को दी, तो बुधवार की देर रात जिला खनन अधिकारी नेहा कुमारी मनिहारी थाने पहुंची और कागजी कार्रवाई पूरी की। उन्होंने जेसीबी पर 4 लाख रुपए और ट्रैक्टर पर 25000 रुपये का जुर्माना लगाया है।
Also Read Story
उल्लेखनीय हो कि मनिहारी थाना क्षेत्र की विभिन्न जगहों पर भी अवैध मिट्टी कटाई व मिट्टी ढुलाई धड़ल्ले से की जा रही है।
हालांकि, सरकार के सख्त निर्देश हैं, लेकिन इसके बावजूद मनिहारी थाना क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन का कारोबार चरम पर है।
संबंधित विभाग की कार्रवाइयों के बावजूद खनन माफियाओं पर इसका कोई असर नहीं हो रहा है। उनके हौसले बुलंद हैं और उनका मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि दिन के उजाले में भी मिट्टी काट रहे हैं।इधर, अवैध मिट्टी खनन से राजस्व विभाग को लाखों की क्षति हो रही है।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।