पूर्णिया की रुपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए सियासी सरगर्मी बढ़ गयी है। एनडीए गठबंधन की तरफ से जदयू के टिकट पर कलाधर प्रसाद मंडल चुनाव लड़ रहे हैं। हालांकि, इंडिया गठबंधन की तरफ से अभी तक प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं हुई है।
इस बीच, बीमा भारती ने बयान दिया है कि इस सीट से या तो वह खुद चुनाव लड़ेंगी, या उनके पति चुनाव लड़ सकते हैं। पूर्णिया से लोकसभा चुनाव हारने के सवाल पर उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव में बहुत फ़र्क़ है।
Also Read Story
“आज शाम में सिंबल मिलेगा। एक दम मिलेगा टिकट, क्यों नहीं मिलेगा। लोकसभा और विधानसभा चुनाव में धरती आसमान का फ़र्क़ होता है। लोकसभा चुनाव में हमको बहुत कम समय मिला। नया सिंबल मिला था, दूसरे दल से आये थे तो लोगों को कंफ्यूजन हो गया,” उन्होंने कहा।
उन्होंने आगे कहा, “हार-जीत तो लगी रहती है राजनीति में। इस वजह से राजनीति करना थोड़ी छोड़ देंगे। हमारे परिवार से हम लड़ेंगे या हमारे पति लड़ेंगे। बात हो गयी है।”
वहीं, भाकपा माले के चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है।
बताते चलें कि 10 जुलाई को पूर्णिया की रुपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिये मतदान होने जा रहा है। यह सीट बीमा भारती के इस्तीफ़े से ख़ाली हुई है। दरअसल, बीमा भारती ने जदयू से इस्तीफ़ा देकर पूर्णिया से राजद के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन, वह ना सिर्फ़ हारी थीं, बल्कि, तीसरे नंबर पर रही थीं।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।