कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने राज्यसभा में कहा कि ‘सबका साथ सबका विकास’ कहने वाली मौजूदा सरकार मुसलमानों के विकास के विरुद्ध कार्य कर रही है। उन्होंने केरल के राज्यसभा सांसद अब्दुल वहाब द्वारा पिछड़े मुसलमानों के हित में लाए गए प्रस्ताव का समर्थन किया है।
सांसद ने कहा कि मुसलमानों के हित के लिए सच्चर समिति के प्रतिवेदनों को कार्यवान्वित किया जाए। छात्रवृति और शैक्षिक कार्यों को बहाल किया जाए, जिससे उच्चतर शिक्षा की भागीदारी में बढ़ावा मिलेगा। मदरसों का आधुनिकीकरण किया जाए।
बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “हाल ही में पेश हुए बजट में मुसलमानों के बजट से 38% की कटौती की गई है। मदरसों के शिक्षकों का वेतन लंबित है। बीजेपी के सांसद द्वारा मुसलमानों के आर्थिक बहिष्कार का आवाह्न किया जाता है। प्रधानमंत्री अपने भाषणों में ‘सबका साथ सबका विकास’ का नारा लगाते हैं जबकि उनकी पार्टी द्वारा मुसलमानों को टिकट नहीं दिया जाता है। दरअसल ‘सबका साथ सबका विकास’ का दावा खोखला है।”
आगे उन्होंने कहा कि मुसलमानों को किसी पार्टी से देश भक्ति का सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है। मुसलमानों के आर्थिक, शैक्षिक और सामाजिक उत्थान के लिए बीजेपी को बिल का समर्थन करना चाहिए।
Also Read Story
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।