कटिहार में शुक्रवार को एक मुखिया के पति की गोली मारकर दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। मामला कदवा प्रखंड की बिझाड़ा पंचायत का है। बिझाड़ा पंचायत की मुखिया सबीहा खातून के पति तनवीर राही को अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।
बताया जा रहा है कि तनवीर सिहरौल गांव में समारोह में भोज खाने गए थे, इसी दौरान अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। उन्हें 2 गोलियां लगीं जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
Also Read Story
स्थानीय लोगों ने बताया कि शादी समारोह में खाना परोस रहे एक अन्य युवक को भी गोली लगी है। इस बात का अंदेशा जताया जा रहा है कि भाजपा नेता संजीव मिश्रा हत्याकांड में शामिल लोग ही इस हत्याकांड के लिए जिम्मेदार हैं।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि घटना के बाद बचाने के लिए अपराधी हवाई फायरिंग कर मोटरसाइकिल पर सवार होकर निकल गए। एसपी जितेंद्र कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि दो बाइक सवार बदमाश मुखिया पति को गोली मारकर फरार हुए हैं। फिलहाल पुलिस पूरे इलाके की नाकेबंदी कर अपराधियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है। एसपी ने अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।
घटनास्थल से दो खाली खोखे भी बरामद हुए हैं। बताया जा रहा है कि मृतक तनवीर राही, भाजपा विधान पार्षद अशोक अग्रवाल के बेहद नजदीकी थे, इसलिए लोग इसे भाजपा नेताओं की टारगेटेड किलिंग से जोड़कर देख रहे हैं।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।
