सहरसा जिले के नौहट्टा प्रखंड स्थित केदली पंचायत के रामपुर गांव में बाढ़ की वजह से कई लोगों के घर डूब गये। रामुपर गांव चारों ओर से पानी से घिर गया है। जान हथेली पर रख लोग जी रहे हैं। स्थानीय अशोक यादव बताते हैं कि पिछले 15 रोज़ से लगातार कटाव हो रहा है, जिससे सैकड़ों घर कट चुके हैं, लेकिन, राहत और मदद के नाम पर प्रशासन की तरफ़ से सिर्फ़ प्लास्टिक का तिरपाल दिया जा रहा है।
आपको बता दें कि सहरसा जिले के नौहट्टा प्रखंड में कोसी तटबंध के भीतर बसे कई दर्जन गांव बाढ़ की चपेट में हैं, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त है। रामपुर गांव की त्रिफुल देवी बताती हैं कि सभी जगह पानी ही पानी है, सरकार की तरफ से कुछ नहीं मिला है और ना ही अब तक सांसद या विधायक खोज ख़बर लेने आया है।
Also Read Story
गांव के ही गांगी यादव का घर नदी में कटने वाला है। वह अपना घर तोड़ कर दूसरी जगह ले जा रहे हैं। वह बताते हैं कि हर दिन कटाव तेज होता जा रहा है, जिस वजह से बना-बनाया आशियाना उजाड़ कर ऊंचे स्थान पर ले जाना पड़ रहा है। सरकार राहत सामग्री देने का कितना भी दावा कर ले, लेकिन, सच तो ये है कि धरातल पर सरकार की कोई व्यवस्था नहीं दिख रही है।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।