पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिला अंतर्गत जोरबंग्लो सुखियापोखरी ब्लॉक के मार्गरेट होप बस्ती गाँव के लोग एक सड़क के इंतज़ार में हैं। पिछले साल सड़क निर्माण के लिए खुदाई की गई, लेकिन सड़क नहीं बनी। रास्ता अधूरा रह जाने से ग्रामीण भूस्खलन यानी लैंडस्लाइड से परेशान हैं। ग्रामीण अशोक सुब्बा के घर के नीचे भूस्खलन से उनका घर क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन अब तक कोई सरकारी मदद नहीं मिली है।
भूस्खलन की मार झेलने वाले वाले अशोक सुब्बा अकेले नहीं हैं। ग्रामीण नशीब बताते हैं, इस गाँव के 200 से ज़्यादा घर ऐसे ही खतरे में हैं। फिर भी सरकार के लोग यहाँ नहीं आते हैं और रास्ते की का खुदाई कर उन्हें खतरे में डाल दिया गया है।
चाय बगान में काम करने वाले सरन दीवान 230 रुपए की दिहाड़ी कमाते हैं। वह भी लैंडस्लाइड के लिए अधूरी सड़क को ज़िम्मेदार मानते हैं और सरकार से सड़क जल्द बनाने की गुज़ारिश करते हैं, ताकि उनका घर बच सके।
मामले को लेकर हमने स्थानीय GTA सभासद नुरी शेरपा को कॉल किया, लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई।
Also Read Story
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।