बिहार के अररिया ज़िले में होमगार्ड के दो जवानों में बीच जम कर हाथापाई हुई। जोगबनी थाना क्षेत्र के किसान चौक पर तैनात होमगार्ड के जवान मोहम्मद जुबेर और सुरेश यादव सोमवार को बीच सड़क पर ही आपस में मारपीट करने लगे।
जवानों में बीच सड़क पर कुश्ती की वजह तो फिलहाल नहीं मालूम, लेकिन स्थानीय जानकार के अनुसार आने जाने वाले वाहनों से चौक पर अक्सर वसूली होती है, इसी कमाई की बंटवारे पर दोनों में अनबन हुई होगी।
हालाँकि, जोगबानी थाना प्रभारी ने बताया कि लड़ाई किस कारण हुई इसका पता नहीं चला, लेकिन video viral होने के बाद दोनों का चालान काटकर अररिया पुलिस कैम्प भेज दिया गया है, आगे की कार्रवाई के लिए वरीय अधिकारी को लिखा गया है।
Related posts
Subscribe
* You will receive the latest news and updates on your favorite celebrities!