Main Media

Seemanchal News, Kishanganj News, Katihar News, Araria News, Purnea News in Hindi

Support Us

गृहमंत्री ने जिस पूरण देवी मंदिर का जिक्र किया, उसका क्या है इतिहास

shashank mukut shekhar Reported By Shashank Mukut Shekhar |
Published On :

गत 23 सितंबर को देश के गृह मंत्री अमित शाह पूर्णिया आए थे। यहां उन्होंने ‘जन भावना रैली’ को संबोधित किया। गृह मंत्री ने ‘पूरण देवी मंदिर’ की ‘मां पूरण देवी’ को श्रद्धा के साथ प्रणाम कर अपने संबोधन की शुरुआत की थी। इसके बाद से इस मंदिर के चर्चे बढ़ गए हैं।

amit shah saluting puran devi mandir in jan bhavna sabha purnia

पूरण देवी मंदिर, पूर्णिया जिला मुख्यालय से मात्र 5 किलोमीटर की दूरी पर चिमनी बाज़ार मार्ग (पूर्णिया सिटी) में है।

Also Read Story

सुपौल: आध्यात्मिक व पर्यटन स्थल के रूप में पहचान के लिए संघर्ष कर रहा परसरमा गांव

Bihar Diwas 2023: हिन्दू-मुस्लिम एकता और बेहतरीन पत्रकारिता के बल पर बना था बिहार

क्या है इस ऑस्कर विजेता अभिनेत्री का किशनगंज कनेक्शन?

जर्जर हो चुकी है किशनगंज की ऐतिहासिक बज़्म ए अदब उर्दू लाइब्रेरी

कौमी एकता का प्रतीक है बाबा मलंग शाह की मजार

अलता एस्टेट: सूफ़ी शिक्षण केंद्र और धार्मिक सद्भाव का मिसाल हुआ करता था किशनगंज का यह एस्टेट

‘मिनी पंजाब’ लगता है अररिया का यह गांव

सुभाष चंद्र बोस जयंती विशेष: दार्जिलिंग की पहाड़ियों में नेता जी ने बनाई थी ‘द ग्रेट एस्केप’ की योजना!

सुपौल: क्यों कम हो रहा पिपरा के खाजा का क्रेज

पूर्णिया-कसबा स्टेट हाई-वे के नाका चौक के पास से पश्चिम की ओर चिमनी बाज़ार मार्ग निकलता है। नाका चौक (पूर्णिया सिटी) से मात्र 1 किलोमीटर दूरी पर यह मंदिर स्थित है। मंदिर के प्रांगण में एक तालाब भी है जिसका जीर्णोद्धार करवाया जा रहा है।


विभिन्न पर्व-त्योहारों के साथ-साथ नववर्ष जैसे मौकों पर हजारों श्रद्धालु यहां दर्शन करने आते हैं। मंदिर के पुजारी के अनुसार पूर्णिया जिले का नाम पूरण देवी के नाम पर ही पड़ा है। यहां दुर्गा के दसों बहनों की पूजा होती है। मगर एक अन्य मान्यता के अनुसार पूर्णिया के जंगल से आच्छादित होने की वजह से इसका नाम पूर्णिया(पूर्ण अरण्य) पड़ा।

किवदंती के अनुसार, यह मंदिर 500-600 साल पुराना है। वर्तमान में मंदिर के पुजारी परमानंद मिश्र के अनुसार करीब पांच शताब्दी पहले, शौकत अली नाम का एक नवाब था।

नवाब होने के नाते उसके पास बहुत जमीन थी। यह क्षेत्र आलमगंज के नाम से जाना जाता था। इसी क्षेत्र में हाथीनाथ नाम का एक संत भी था। इसी संत ने इस पूरण देवी मंदिर की स्थापना की थी। एक बार संत तालाब में स्नान कर रहे थे। उसी समय एक व्यक्ति एक हाथी को उस स्थान पर ले आया। उसने बड़े घमंड के लहजे में संत से हाथी के लिए रास्ता बनाने को कहा। संत ने कहा कि हाथी को प्रतीक्षा करनी चाहिए। उस आदमी ने कहा कि हाथी नवाब का है और हाथी को पानी में ले गया। संत ने बहुत क्रोधित होकर उसके दाँत तोड़ दिए। हाथी की मौत हो गई, जबकि वह आदमी मौके से फरार हो गया। तब से, दांतों को मंदिर के कमरे में बहुत सावधानी से संरक्षित किया गया है। मान्यताओं के अनुसार हाथीनाथ को ही मंदिर स्थापना का स्वप्न आया था।

हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल है पूरण देवी मंदिर

इस घटना के बाद नवाब शौकत अली ने मंदिर के लिए अपनी जमीन का बड़ा हिस्सा दान कर दिया। परमानंद मिश्र बताते हैं कि इस मंदिर की जमीन जिले के विभिन्न क्षेत्रों में फैली हुई है। यहां तक कि पड़ोसी जिले अररिया में भी मंदिर की जमीन है। मगर बाद में बनने वाले महंतों ने धीरे-धीरे पूरी जमीन बेच दी। अब मंदिर के पास अत्यंत कम जमीन बची हुई है।

उन्होंने बताया कि महंत प्रथा खत्म होने के बाद एक ट्रस्ट समिति द्वारा मंदिर का संचालन किया जाता है। इसमें कई सरकारी पदाधिकारी भी सदस्य हैं। उन्होंने बताया कि इस मंदिर की जमीन सिकटी, मदनपुर, बागनगर, बरदाहा, कुंआरी सहित कई अन्य जगहों पर है।

मंदिर के पुजारी परमानंद मिश्र के अनुसार मंदिर के अंतिम महंत ने परंपरा के विपरीत जाकर शादी कर ली तथा मंदिर की जमीन को बेचना शुरू किया। इसके विरुद्ध कोर्ट जाया गया। इसमें मंदिर की 56 बीघा 8 कट्ठा 8 धुर जमीन को बचाया जा सका।

puran devi mandir pujari parmanand mishra

यह जमीन मां पूरण देवी के नाम पर है। इसमें 20 बीघा में मंदिर का कंपाउंड है। बाकी की जमीन पर खेती होती है। मंदिर के जीर्णोद्धार पर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे मंदिर पर आस्था रखने वालों ने मंदिर का जीर्णोद्धार करवाया।

क्या कहते हैं स्थानीय लोग

पूर्णिया निवासी रत्नेश बताते हैं, “पूरण देवी मंदिर जिले की आस्था का सबसे बड़ा केंद्र है। इस मंदिर से जिले तथा आसपास के जिलों के लाखों लोगों की आस्था जुड़ी हुई है। वे यहां आकर मन्नतें मांगते हैं और उनकी मन्नतें पूरी भी होती हैं। कई मौकों पर तो मंदिर में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ जमा होती है।”

उन्होंने आगे बताया, “पहले पूर्णिया सिटी का क्षेत्र ही मुख्य पूर्णिया था। उस समय पीसी लाल यहां के राजा थे। उनके समय में हर धर्म के धर्म स्थल बनाए गए। मगर पूरण देवी मंदिर सबसे पुराना तथा शहर का मुख्य पर्यटक स्थल भी है। उनके कैम्पस में धर्मशाला बनी हुई है तथा मंदिर के पीछे तालाब है। इस कारण यहां लोग शादी-ब्याह से लेकर पिकनिक तक मनाने जाते हैं।”

इस दृष्टि से देखें, तो पूरण देवी मंदिर का पूर्णिया जिले के लिए विशेष महत्व है। स्थानीय इसे पौराणिकता से जोड़कर देखते हैं। रत्नेश हालांकि मंदिर के राजनीतिकरण के सवालों से बचते नजर आए। मगर, अमित शाह द्वारा अपने भाषण में मंदिर के जिक्र पर उन्होंने कहा कि, “रैली में हिन्दू जनता के उपस्थित होने के नाते अमित शाह द्वारा मंदिर का जिक्र आम बात है। इसे हिन्दू-मुस्लिम ध्रुवीकरण से जोड़कर देखना गलत होगा।’

हिन्दू-मुस्लिम मामले से नहीं है इंकार

शहर के सामाजिक कार्यकर्ता एसएम झा इसे हिन्दू-मुस्लिम ध्रुवीकरण से जोड़कर देखते हैं। उनके मुताबिक, पूर्णिया तथा किशनगंज में अमित शाह द्वारा मंदिर का जिक्र और दर्शन राजनीतिक कदम है। वह कहते हैं, “अमित शाह द्वारा अपने भाषण में पूरण देवी का जिक्र पूरी तरह हिन्दू-मुस्लिम की राजनीति के तहत है। ऐसे समय में उन्हें बेरोजगारी और महंगाई पर बोलना चाहिए। मगर, वह मंदिर पर बात कर रहे हैं।”

puran devi mandir bells

एसएम झा ने कहा, “भाजपा केवल ध्रुवीकरण की राजनीति कर रही है। इससे पहले उस समय के मंत्री शाहनवाज हुसैन तथा कृष्ण कुमार ऋषि ने पूरण देवी में 100 करोड़ की लागत से कॉरिडोर बनाने की बात कही थी, लेकिन वह काम आज तक ना हो पाया। काम के नाम पर मंदिर के प्रांगण में थोड़ा-बहुत निर्माण भर हुआ है। केंद्रीय गृह मंत्री उसी मंदिर की बात कर रहे हैं। इससे साफ है कि उनका मकसद सिर्फ मंदिर-मस्जिद और हिन्दू-मुस्लिम है।”


‘मोदी मंदिर’ बनाने वाला गाँव महंगाई पर क्या बोला?

तिल तिल कर खत्म हो रहा ऐतिहासिक सुल्तान पोखर


सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

Support Us

शशांक मुकुट शेखर एक स्वतंत्र पत्रकार हैं।

Related News

जॉर्ज एवरेस्ट की पहल पर 1854 में बना मानिकपुर टीला उपेक्षा का शिकार

वफ़ा मालिकपुरी: वह शायर जो वैश्विक उर्दू साहित्य में था सीमांचल का ध्वजधारक

अररिया: 200 साल पुराना काली मंदिर क्यों है विख्यात

क्या इतिहास के पन्नो में सिमट कर रह जाएगा किशनगंज का ऐतिहासिक खगड़ा मेला?

सहरसा का बाबा कारू खिरहर संग्रहालय उदासीनता का शिकार

आजादी से पहले बना पुस्तकालय खंडहर में तब्दील, सरकार अनजान

सरकारी उदासीनता से सदियों पुराना जलालगढ़ किला खंडहर में तब्दील

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latests Posts

Ground Report

पूर्णिया: अवैध भवनों को सील करने की नगर आयुक्त की कार्रवाई पर उठे सवाल

तैयारियों के बाद भी नहीं पहुंचे CM, राह तकता रह गया पूर्णिया का गाँव

जर्जर भवन में जान हथेली पर रखकर पढ़ते हैं कदवा के नौनिहाल

ग्राउंड रिपोर्ट: इस दलित बस्ती के आधे लोगों को सरकारी राशन का इंतजार

डीलरों की हड़ताल से राशन लाभुकों को नहीं मिल रहा अनाज