बिहार के जल संसाधन विभाग ने नेपाल प्रभाग में जारी अत्यधिक वर्षा के कारण आगामी 48 घंटों के दौरान गंडक, कोशी, महानंदा आदि नदियों के जलस्तर में अप्रत्याशित वृद्धि होने की चेतावनी जारी की है।
जल संसाधन विभाग के बाढ़ प्रबंधन सुधार सहायक केन्द्र, पटना द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार, 28 सितंबर 2024 की रात 12 बजे वाल्मीकिनगर स्थित गंडक बराज से 6.00 लाख क्यूसेक और 28 सितंबर 2024 की दोपहर 12 बजे वीरपुर स्थित कोशी बराज से 6.81 लाख क्यूसेक पानी प्रवाहित होने की संभावना है, जो अब तक के अधिकतम जलश्राव के सन्निकट होगा।
Also Read Story
पदाधिकारियों का अवकाश रद्द
इस संभावित स्थिति के मद्देनजर प्रधान सचिव, जल संसाधन विभाग की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय बैठक की गई, जिसमें विभाग के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने तैयारियों की समीक्षा की और आवश्यक कदम उठाए। विभाग ने सभी क्षेत्रीय अभियंताओं को तटबंधों और संरचनाओं की सुरक्षा के दृष्टिकोण से आगामी 48 घंटों तक संवेदनशील और अतिसंवेदनशील स्थलों पर कैम्प करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही, सभी स्थलों पर बाढ़ संघर्षात्मक सामग्रियों का भंडारण सुनिश्चित किया गया है और आवश्यकतानुसार अतिरिक्त अभियंताओं की प्रतिनियुक्ति भी की गई है।
विभाग के अंतर्गत सभी पदाधिकारियों का अवकाश अगले आदेश तक रद्द कर दिया गया है। संभावित आपदा की स्थिति को देखते हुए संबंधित जिला प्रशासन को भी आवश्यक ऐहतियाती कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। तटबंध के नदी भाग में रहने वाले लोगों को सतर्क करते हुए, तटबंधों की सुरक्षा के लिए गश्ती बढ़ाने का आदेश दिया गया है।
जल संसाधन विभाग ने कहा है कि सभी तटबंधों और संरचनाओं के सुरक्षार्थ सतत् निगरानी और चौकसी बरती जा रही है, ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।