बिहार के किशनगंज में एक सड़क दुर्घटना में दो व्यक्तियों की मौत हो गई। ज़िले के दिघलबैंक प्रखंड स्थित तालगाछ टप्पू सड़क के नैनभिट्ठा के समीप मंगलवार को दो तेज रफ्तार बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें दोनों बाइक सवार युवकों की मौत हो गई है। हादसे में एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि, दूसरे व्यक्ति की मौत ईलाज के लिए अस्पताल ले जाने के क्रम में हुई।
मृतकों की पहचान लोहागाड़ा निवासी 23 वर्षीय तनवीर आलम और 20 वर्षीय बदीर आलम के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि तनवीर आलम एक यूट्यूबर था और ‘KTB LIVE’ के नाम से एक यूट्यूब चैनल चलाता था।
Also Read Story
घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया। लोगों ने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना में मौके पर तनवीर आलम की मौत हो गई। जबकि, गंभीर रूप से घायल बदीर आलम को ग्रामीणों ने उठाकर ईलाज के लिए अस्पताल भेजा। घायल व्यक्ति की चिंताजनक स्थिति को देख डॉक्टरों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिघलबैंक से तुरंत रेफर कर दिया। किशनगंज ले जाने के क्रम में रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।