किशनगंज जिले के पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र की दामलबाड़ी पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 11 ढाडीबस्ती में गुरुवार रात 10.30 बजे भीषण आग लग गई। आग ने कुछ ही पलों में आधे दर्जन घरों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई। घटना में कई बकरियों की जलकर मौत हो गई, जबकि लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ।
आग लगने की खबर मिलते ही आसपास के हजारों ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने मिलकर आग पर काबू पाने की कोशिश की। आग पर काबू पाने के लिए पोठिया से दमकल की गाड़ी भी घटनास्थल पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया।
Also Read Story
इस हादसे में सबसे ज्यादा नुकसान मंगलु नामक व्यक्ति का हुआ है। उनका घर और मवेशी पूरी तरह जलकर राख हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगने के दौरान सिलिंडर फटने की जोरदार आवाज भी सुनाई दी।
घटना के बाद प्रशासन ने मामले की जानकारी लेनी शुरू कर दी है। पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया गया है। हालांकि, आग लगने का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।