राजद ने धीरेंद्र शास्त्री उर्फ बाबा बागेश्वर के मुद्दे पर कहा है कि महागठबंधन ने कभी भी धीरेंद्र शास्त्री का विरोध नहीं किया। राजद के कोटे से मंत्री मोहम्मद शाहनवाज ने कहा कि बिहार में सभी लोगों को आने-जाने की आजादी है, इसलिए विरोध का सवाल ही नहीं उठता है।
कटिहार में राजद की जिलाध्यक्ष इशरत प्रवीण की अध्यक्षता में बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री मोहम्मद शाहनवाज का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया था। कार्यक्रम के बाद प्रेस वार्ता के दौरान मंत्री से जब बाबा बागेश्वर से जुड़ा सवाल पूछा गया, तो उन्होंने पूछा, “कौन रोका है बाबा बागेश्वर को? पूरा देश सबका है। कोई कहीं जा सकता है।”
Also Read Story
जब उनसे मंत्री तेज प्रताप यादव के साथ-साथ राजद के कई मंत्री और विधायकों के अलावा राजद के अध्यक्ष द्वारा धीरेंद्र शास्त्री का विरोध करने को लेकर दोबारा सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में कुछ जानकारी ही नहीं है। उन्होंने कहा कि इस मामले में महागठबंधन ने कोई आधिकारिक प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं किया है और ना ही सरकार ने कोई पत्र जारी किया।। ऐसे में किसी की निजी राय पर वह कुछ भी नहीं कहेंगे।
कर्नाटक पर कांग्रेस की जीत पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में काफी मदद मिलेगी।
सीमांचल में बाढ़ से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि इस आपदा के क्षेत्र में कई बेहतर कार्य किये जा रहे हैं। बाढ़ से हुए कटाव के बाद बोल्डर पिचिंग और मरम्मत्त कार्य चल रहा है। साथ ही साथ, उन्होंने कहा कि आगलगी कि घटनाएं बढ़ी हैं, जिसको लेकर जागरूकता के साथ साथ सभी थानों में दमकल की व्यवस्था की जा रही है।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।