बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर किशनगंज पहुंचे। राज्यपाल के साथ उनकी पत्नी भी मौजूद थीं। हवाई मार्ग से खगड़ा हवाई अड्डा पहुंचने पर जिलाधिकारी विशाल राज, पुलिस अधीक्षक सागर कुमार और अन्य पदाधिकारियों ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। इसके बाद राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
राज्यपाल के आगमन के बाद उनका काफिला सड़क मार्ग से किशनगंज प्रखंड के चकला माध्यमिक विद्यालय आदिवासी टोला पहुंचा। यहां रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों के बीच मेडिकल किट का वितरण राज्यपाल के हाथों किया गया। इस मौके पर राज्यपाल आर्लेकर ने रेड क्रॉस सोसाइटी के कार्यों की सराहना की और कहा कि वो इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष हैं, इसका कार्य शहरों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि गांव-गांव तक उनकी पहुंच है। उन्होंने रेड क्रॉस के कार्यों के विस्तार पर जोर दिया और कहा कि मुसीबत के समय में रेड क्रॉस बेहतर कार्य कर रही है।
Also Read Story
इस दौरान जिलाधिकारी विशाल राज ने कहा कि जिले में रेड क्रॉस सोसाइटी, जरूरतमंदों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहती है और विषम परिस्थितियों में उसका कार्य सराहनीय रहा है। राज्यपाल और उनकी पत्नी का स्वागत रेड क्रॉस कमिटी के चेयरमैन डॉ. इच्छित भारत और सचिव मिक्की साहा ने शॉल ओढ़ाकर और बुके देकर किया।
राज्यपाल ने 4 बजकर 10 मिनट पर चकला आदिवासी टोला पहुंच कर स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण किया और वहां मौजूद मरीजों से बातचीत की। इसके बाद उन्होंने रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्यों के साथ बैठक की और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
दौरे के अंत में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर किशनगंज के प्रसिद्ध बूढ़ी काली मंदिर पहुंच कर मां काली की पूजा-अर्चना की।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।