बिहार के पूर्णिया जिलांतर्गत रुपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव चल रहा है। रुपौली से 5 बार विधायक रह चुकी बीमा भारती इस बार राष्ट्रीय जनता दल के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं। इससे पहले वह तीन बार जनता दल यूनाइटेड और एक बार राजद के टिकट पर विधायक रह चुकी हैं। साल 2000 में वह निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर पहली बार रुपौली से विधायक बनीं थीं। बीमा भारती ने इस उपचुनाव को लेकर ‘मैं मीडिया’ से विस्तार से बात की।
2024 के लोकसभा चुनाव में पूर्णिया सीट से राजद के टिकट पर बीमा भारती ने चुनाव लड़ा जिसमें उन्हें करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। चुनाव से पहले वह जदयू छोड़ राजद के साथ आई थीं और विधायक पद से इस्तीफा दिया था।
Also Read Story
‘मैं मीडिया’ से बातचीत में उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव में समय की कमी के कारण वह बेहतर ढंग से चुनावी कैम्पेन नहीं कर सकीं जिस कारण उन्हें हार का मुँह देखना पड़ा।
बीमा भारती लोकसभा चुनाव में रुपौली विधानसभा क्षेत्र से भी पिछड़ गई थीं। उनके अनुसार उनके विधानसभा क्षेत्र की महिलाओं ने तीर छाप पर वोट दिया क्योंकि महिलाओं को लगा कि तीर छाप बीमा भारती का निशान है। बीमा भारती ने आगे कहा कि जनसंपर्क में कमी के कारण वह लोकसभा चुनाव में पीछे रह गईं। उन्होंने चुनावी कैम्पेन में तेजस्वी यादव की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि तेजस्वी ने उनके लिए प्रचार प्रसार में कोई कमी नहीं रखी।
रुपौली विधानसभा उपचुनाव में अपनी जीत को लेकर बीमा भारती काफी आश्वस्त दिखीं। उन्होंने कहा कि वह क्षेत्र में लगातार घूम घूम कर मतदाताओं से मिल रही हैं और उन्हें बता रही हैं कि उनका चुनाव चिन्ह तीर नहीं लालटेन है।
“उस समय लोगों को समझाते भी थे तो कहते थे नहीं झूठ बोलते हैं आपलोग, वही छाप है। महिलाएं ऐसा बोल रही थीं। इस बार सब अच्छे से समझ चुके हैं और हमलोगों की मेहनत शुरू हो चुकी है,” बीमा भारती बोलीं।
हत्याकांड में आया पुत्र का नाम
2 जून को भवानीपुर बाज़ार में हुई व्यवसायी गोपाल यादुका हत्या में बीमा भारती के पति अवधेश मंडल और पुत्र राजा कुमार का नाम सामने आया था। इस मामले में पुलिस ने बीमा भारती के पटना वाले आवास पर छापेमारी भी की थी। बीमा भारती ने अपने बेटे पर लगे आरोप को निराधार बताया और कहा कि राज्य सरकार ने उनके विरुद्ध साज़िश की है।
“मेरे बेटे का इसमें कोई हाथ नहीं है। वह तो बच्चा है, राजनीति के तहत सरकार जब इधर से उधर हो रहा था उसमें भी उसको बिना मतलब का फंसा के जेल भेजा। फिर इधर इलेक्शन की बात हुई तो दोनों बाप बेटा को फंसा दिया कि इनलोग डिस्टर्ब हो जायेगा। जांच की प्रक्रिया होनी चाहिए। दोषी होगा तो हमारा बेटा रहे, हमारे पति रहे या कार्यकर्त्ता रहे, उनको सजा होनी चाहिए, दोषी होगा तब।”
आगे उन्होंने कहा कि उनके पति और पुत्र को जान बुझ कर फंसाया जा रहा है। जो कुछ हो रहा है वह रुपौली की जनता समझ रही है। बीमा भारती ने स्पष्ट किया कि इस उपचुनाव में उनके पति और बेटे भी उनके लिए कैम्पेन करते नज़र आएंगे।
राजद प्रत्याशी बीमा भारती ने यह भी कहा कि इस उपचुनाव में उनके पति अवधेश मंडल ही चुनाव लड़ने वाले थे। पिछले दिनों व्यवसायी हत्याकांड में नाम आने से वह चुनाव नहीं लड़ पाए।
“उन्हीं को लड़ना था लेकिन साज़िश के तहत हमारे पति को फंसाया गया ताकि वह नहीं लड़ पाएं। परेशान किया जा रहा है हमको। अवधेश मंडल को लोग जो इतना चाहते हैं उससे सरकार घबरा गई कि इसको साइड कर दो केस में नाम देकर ताकि चुनाव न लड़ सके,” बीमा भारती ने कहा।
“पप्पू यादव, राहुल जी का हाथ मज़बूत करें”
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने लोकसभा चुनाव में स्वतंत्र प्रत्याशी के तौर पर जीत हासिल करने के बाद कांग्रेस को अपना समर्थन दिया है। रुपौली विधानसभा सीट से इस उपचुनाव में राजद का उम्मीदवार होने से वह नाखुश हैं। उनका मानना है कि रुपौली सीट से सीपीआई लड़ती आ रही थी, इसलिए इस बार भी सीपीआई को ही गठबंधन से लड़ना था।
इस पर बीमा भारती ने ‘मैं मीडिया’ से कहा कि उन्हें गठबंधन की हर पार्टी का साथ मिल रहा है। पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव यह कह रहे हैं कि अपराधी के परिवार के सदस्य को टिकट नहीं देना चाहिए। किसको लड़ाना है या नहीं लड़ाना है, यह पार्टी का निर्णय होता है। यह पार्टी तय करती है। आगे उन्होंने कहा कि वह चाहेंगी कि उन्हें पप्पू यादव का भी समर्थन और स्नेह मिले।
वह कहती हैं, “पूर्णिया के सांसद जो ऐसा बोल रहे हैं तो उनसे भी हम कहेंगे कि आप राहुल जी की बात करते हैं कि राहुल जी का हाथ मज़बूत करें। ऐसा वह करेंगे तो राहुल जी का हाथ कैसे मज़बूत होगा? 2025 का चुनाव है उसमें भी तो अच्छा भूमिका निभाना पड़ेगा तभी तो बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी।”
बीमा भारती ने केंद्र सरकार की कैबिनेट में बिहार के नेताओं को मंत्रिपद मिलने पर कहा कि उन्हें ऐसा कोई विभाग नहीं दिया गया जिससे बिहार के लिए कोई काम हो।
“एक झुनझुना की तरह थमा दिया है, ऐसा कुछ नहीं दिया। बिहार में विशेष पैकेज की बात होनी चाहिए, विशेष राज्य का दर्जा देने की बात होनी चाहिए न कि मंत्रालय की बात होनी चाहिए। बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश जी को सबसे पहले बिहार के लिए सोचना चाहिए।”
रुपौली के विकास कार्यों पर क्या बोलीं पूर्व विधायक
रुपौली में करीब 24 वर्ष से विधायक रह चुकीं बीमा भारती ने क्षेत्र के विकास के बारे में कहा कि विधायक बनने के बाद उन्होंने क्षेत्र में बहुत काम किया है। उनके कार्यकाल में काफी सड़कें और पुल का निर्माण किया गया। शेखपुरा घाट और कापघाट पर पुल की मांग पर उन्होंने कहा कि शेखपुरा में पुल का डीपीआर हो चुका है, जल्द वहां पुल बन जाएगा। कापघाट में निजी जमीन के मामले को जल्द सुलझा लिया जाएगा।
रुपौली के रेफरल अस्पताल में डॉक्टरों की कमी पर बीमा भारती ने कहा कि विधानसभा में उन्होंने इसके लिए आवाज़ उठाई थी। रेफरल अस्पताल के अलावा भवानीपुर और पंचायतों में चिकित्सकों की कमी पर उन्होंने लिखित तौर पर विभाग को मामले से अवगत कराया है और लगातार इसके लिए वह काम कर रही हैं।
भवानीपुर, रुपौली बाज़ार में जलजमाव की समस्या पर पूर्व विधायक ने बताया कि बाज़ार में नाला बनाने की योजना है और उसके ऊपर सड़क बनायी जायेगी। इसके लिए विभाग को लिखित आवेदन दिया गया है। वहीं डिग्री कॉलेज पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से उन्होंने डिग्री कॉलेज की मांग की है। चूँकि पहले अनुमंडल में कॉलेज का निर्माण होना था इसलिए धमदाहा में पहले कॉलेज बनाया गया। जल्द रुपौली में भी कॉलेज बने, इसका पूरा प्रयास किया जा रहा है।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।