बिहार के किशनगंज से सटे पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों और राजस्व ख़ुफिया निदेशालय (डीआरआई) की संयुक्त टीम ने गुरुवार को एक अभियान चलाकर तक़रीबन एक किलोग्राम सोने के साथ एक तस्कर को गिरफ़्तार किया। यह कार्रवाई बीएसएफ का उत्तर बंगाल फ्रंटियर और किशनगंज सेक्टर के तहत 152 बटालियन के जवानों ने की है।
टीम ने इस्लामपुर थाना क्षेत्र के जीवन चौक के पास स्कूलपारा निवासी भीम सुभाष विभुते के घर और उसकी दुकान पर छापेमारी की, जिसमें उनके घर से विदेशी मूल के 8 सोने की बिस्किट (वजन 932.800 ग्राम) जिनकी कीमत तक़रीबन 68 लाख रुपये है, बरामद हुआ। साथ ही उनके पास से तक़रीबन 23 लाख रूपये भारतीय नोट और 4 मोबाइल फोन बरामद किया गया। उनके पास से ज़ब्त सामान की कुल क़ीमत तक़रीबन 90 लाख रुपये है।
Also Read Story
बीएसएफ और डीआरआई की एक अन्य कार्रवाई में टीम ने सिलिगुड़ी के डीएस हॉलमार्किंग केंद्र की दुकान से सोने के 3 कटे टुकड़े (वजन 569.900 ग्राम) बरामद किए, जिनकी कीमत 41 लाख रुपये है। साथ ही उनके पास से 12 लाख रुपये भारतीय नोट भी ज़ब्त किया गया। सिलिगुड़ी से ज़ब्त सामान की कुल क़ीमत 53 लाख रुपये है।
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और राजस्व ख़ुफिया निदेशालय (डीआरआई) द्वारा दोनों जगहों (इस्लामपुर और सिलिगुड़ी) से ज़ब्त किये गये सामानों की कुल कीमत तक़रीब डेढ़ करोड़ रुपये बतायी जा रही है।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।