Main Media

Get Latest Hindi News (हिंदी न्यूज़), Hindi Samachar

Support Us

सिग्नल तोड़ते हुए मालगाड़ी ने कंचनजंघा एक्सप्रेस को पीछे से मारी टक्कर, 8 लोगों की मौत, 47 घायल

अगरतला से सियालदह जा रही 13174 कंचनजंघा एक्सप्रेस निजबाड़ी स्टेशन पर खड़ी थी कि तभी पीछे से आती एक मालगाड़ी ने उसे टक्कर मार दी। मालगाड़ी के चालक ने सिग्नल की अनदेखी की। प्राथमिक अनुमान है कि सिग्नल के अनुसार मालगाड़ी को रुकना था लेकिन वह सिग्नल की अनदेखी कर आगे बढ़ गई। मालगाड़ी के चालक की गलती से ही यह दुर्घटना हुई। 

Main Media Logo PNG Reported By Main Media Desk |
Published On :
kanchenjunga express accident

सिलीगुड़ी : उत्तर बंगाल के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन एनजेपी (न्यू जलपाईगुड़ी) से थोड़ी दूर रांगापानी के निकट निजबाड़ी (दार्जिलिंग जिले के फांसीदेवा प्रखंड क्षेत्र) में सोमवार सुबह लगभग 09.30 बजे भीषण रेल हादसा पेश आया है।


अगरतला से सियालदह जा रही 13174 कंचनजंघा एक्सप्रेस निजबाड़ी स्टेशन पर खड़ी थी कि तभी पीछे से आती एक मालगाड़ी ने उसे टक्कर मार दी। मालगाड़ी के चालक ने सिग्नल की अनदेखी की। प्राथमिक अनुमान है कि सिग्नल के अनुसार मालगाड़ी को रुकना था लेकिन वह सिग्नल की अनदेखी कर आगे बढ़ गई। मालगाड़ी के चालक की गलती से ही यह दुर्घटना हुई।

Also Read Story

बिहार के इस गांव में कुत्तों का आतंक, दर्जनों घायल, लाठी ले घूम रहे बच्चे

बिहार भू-सर्वे के बीच कैथी में लिखे दस्तावेजों को लेकर लोग परेशान

किशनगंज में लो वोल्टेज की समस्या से बेहाल ग्रामीण, नहीं मिल रही राहत

अप्रोच पथ नहीं होने से तीन साल से बेकार पड़ा है कटिहार का यह पुल

पैन से आधार लिंक नहीं कराना पड़ा महंगा, आयकर विभाग ने बैंक खातों से काटे लाखों रुपये

बालाकृष्णन आयोग: मुस्लिम ‘दलित’ जातियां क्यों कर रही SC में शामिल करने की मांग?

362 बच्चों के लिए इस मिडिल स्कूल में हैं सिर्फ तीन कमरे, हाय रे विकास!

सीमांचल में विकास के दावों की पोल खोल रहा कटिहार का बिना अप्रोच वाला पुल

मशीन की ख़राबी से किशनगंज का पासपोर्ट सेवा केन्द्र ठप, आवेदकों का हंगामा

हादसे से कंचनजंघा एक्सप्रेस की पीछे की तीन बोगियों को भारी नुकसान पहुंचा है। इस टक्कर में कंचनजंघा एक्सप्रेस की गार्ड, पार्सल और जनरल बोगी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई और एक-दूसरे पर चढ़ गई। एक कोच मालगाड़ी के इंजन के ऊपर चढ़ गया। कंचनजंघा एक्सप्रेस की चार बोगी और मालगाड़ी के पांच कंटेनर क्षतिग्रस्त हुए हैं।‌


इस हादसे में अब तक 8 लोगों के मरने और लगभग 47 लोगों के घायल होने की खबर है। घायलों को नॉर्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एनबीएमसीएच) में भर्ती कराया गया है। मालगाड़ी के दो चालक, कंचनजंघा एक्सप्रेस के गार्ड और पांच यात्री, कुल आठ लोगों की मौत हुई है। रेलवे की ओर से भी अब तक आठ लोगों की मौत की पुष्टि की गई है। हालांकि, स्थानीय लोगों के अनुसार मरने वालों की संख्या और ज्यादा हो सकती है।

बचाव कार्य जारी

इधर, घटनास्थल पर युद्धस्तर पर बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है। 15 एम्बुलेंस के साथ रेलवे की टीम पहुंची है। वहीं नेशनल डिजास्टर रेस्पांस फोर्स (एनडीआरएफ) की क्षेत्री टीम भी राहत अभियान में जुट गई है। इलाके के आम लोग भी राहत अभियान में लगे हैं। नॉर्थ बंगाल स्टेट ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (एनबीएसटिसघ) ने भी कई बसें मौके पर भेजी हैं।

दार्जिलिंग के सांसद राजू बिष्ट भी मौके पर पहुंचे और सब का हाल-चाल लिया। उन्होंने इस घटना को दुखद करार देते हुए मृतकों के परिवारों और पीड़ितों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि यह जांच का विषय है कि कंचनजंघा एक्सप्रेस खड़ी थी, या धीमी गति में थी, या तेज गति में थी, और कैसे मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मारी, यह रेलवे प्रशासन जांच करेगा।

उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की है कि प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। वहीं दूसरी ओर, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट कर मरने वालों के आश्रितों को 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को ढाई लाख रुपये व आंशिक रूप से घायलों को 50,000 रुपये सहायता राशि दिए जाने की घोषणा की है।

उपरोक्त घटनास्थल नॉर्थ-ईस्ट फ्रंटियर (एनएफ) रेलवे के कटिहार डिवीजन में पड़ता है इसलिए एनएफ रेलवे मुख्यालय (मालीगांव, गुवाहाटी) और कटिहार डिवीजन के वरीय अधिकारी भी घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं। रेल मंत्रालय के वरीय अधिकारी वॉर रूम से निगरानी कर रहे हैं। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भी यहां घटनास्थल पर आने की खबर है।

रिलीफ ट्रेन को भी मौके पर भेजा गया है। इस हादसे को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट के माध्यम से दुख व गहरी संवेदना व्यक्त की है। इधर, कंचनजंघा एक्सप्रेस की क्षतिग्रस्त बोगियों को अलग कर बाकी सुरक्षित बोगियां को यात्रियों समेत घटनास्थल से सियालदह के लिए 12.40 बजे रवाना कर दिया गया है।

एक और बड़ा हादसा होते-होते बचा

न्यू अलीपुरद्वार स्टेशन की ओर जा रही पदातिक एक्सप्रेस रांगापानी के निकट निजबाड़ी दुर्घटनास्थल से लगभग ढाई किलोमीटर पहले ही रुक गई। वरना, थोड़ा सा भी समय इधर-उधर होता तो दुर्घटनाग्रस्त मालगाड़ी के साथ ही साथ पदातिक एक्सप्रेस और कंचनजंघा एक्सप्रेस भी एक ही लाइन पर आ जाती।

पदातिक एक्सप्रेस के एक यात्री के रूप में अलीपुरद्वार के विधायक सुमन कांजीलाल ने यह अनुभव अपने फेसबुक पेज पर साझा किया है। उन्होंने कंचनजंघा एक्सप्रेस हादसे के लिए रेलवे की दोषपूर्ण सिग्नलिंग व्यवस्था को जिम्मेदार ठहराते हुए इस पर गहरा रोष जताया है।

कंचनजंघा एक्सप्रेस हादसे में घायल लोगों की सूची

1.पार्थ सारथी मंडल

2.माखन सेन

3.मनोज कुमार दास

4. छवि मंडल

5. तन्मय घोष

6. सुशील मंडल

7. श्रीकांत पात्रा

8. सौनक साहा

9. पवन दास

10. अजीत

11. शिबा मंडल

12. पुतुल मंडल

13. शक्ति बिस्वास

14. मन कुमार

15. बिस्वनाथ शर्मा

16. अनूप दास

17. मिठू सिन्हा

18. अनीता दास

19. इंद्रजीत मंडल

20. राजकुमार बंटागिल

21. स्नेहा मंडल

22. हसन शेख

23. रिपा घोष

24. रूपन घोष

25. गोपाल घोष

26. अज्ञात

27. संपा पॉल

28. संधि सरकार

29. हसी बॉब

30. निताई पॉल

31. खुशी सरकार

32. चंडी सरकार

33. जिमी दत्ता

34. दिलदार हुसैन

35. शांतनु भुइंया

36. सोहेल रियाल

37. स्मृति मंडल

38. रंजीत कुमार

39. बिलास मजूमदार

40. सुदेश लोहार

41. अज्ञात

42. संजय पॉल

43. अरूप रॉय

44. सुरेश शेखर पांडा

45. पापरी भौमिक

46. नशीबुल सेख

47. संजीब बाग (फांसीदेवा अस्पताल)

कई ट्रेनें रद, कई के मार्ग परिवर्तित

इस हादसे के चलते नॉर्थ-ईस्ट फ्रंटियर (एनएफ) रेलवे ने कई ट्रेनों को रद कर दिया है। वहीं कई ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किए गए हैं।

ये ट्रेनें रद की गई हैं

I. 05797 न्यू जलपाईगुड़ी-मालदा टाउन पैसेंजर स्पेशल 17.06.2024 और 18.06.2024 को।

II. 05796 मालदा टाउन-न्यू जलपाईगुड़ी पैसेंजर स्पेशल 17.06.2024 को।

III. 05798 मालदा टाउन-न्यू जलपाईगुड़ी पैसेंजर स्पेशल 18.06.2024 और 19.06.2024 को।

IV. 15709 मालदा टाउन – न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस 17.06.2024 को।

V. 15710 न्यू जलपाईगुड़ी – मालदा टाउन एक्सप्रेस 18.06.2024 को।

इन ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किए गए हैं

जलपाईगुड़ी – सिलीगुड़ी – बागडोगरा – अलुआबारी रोड के रास्ते ये ट्रेनें डाइवर्ट की गई हैं।

I. 12346 गुवाहाटी – हावड़ा सरायघाट एक्सप्रेस (यात्रा 17.06.2024 को शुरू होगी)।

II. 12510 गुवाहाटी – एसएमवीटी बेंगलुरु एक्सप्रेस (यात्रा 17.06.2024 को शुरू होगी)।

III. 22302 न्यू जलपाईगुड़ी – हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस (यात्रा 17.06.2024 को शुरू होगी)।

IV. 22504 डिब्रूगढ़ – कन्याकुमारी एक्सप्रेस (यात्रा 16.06.2024 से शुरू होगी)।

V. 15620 कामाख्या – गया एक्सप्रेस (यात्रा 17.06.2024 से शुरू होगी)।

VI. 15962 डिब्रूगढ़ – हावड़ा कामरूप एक्सप्रेस (यात्रा 17.06.2024 से शुरू होगी)।

VII. 13148 बामनहाट – सियालदह उत्तरबंगा एक्सप्रेस (यात्रा 17.06.2024 से शुरू होगी)।

VIII. 15930 न्यू तिनसुकिया – ताम्बरम एक्सप्रेस (यात्रा 17.06.2024 से शुरू होगी)।

सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

Support Us

Main Media is a hyper-local news platform covering the Seemanchal region, the four districts of Bihar – Kishanganj, Araria, Purnia, and Katihar. It is known for its deep-reported hyper-local reporting on systemic issues in Seemanchal, one of India’s most backward regions which is largely media dark.

Related News

अररिया में खेतों के बीच बना दिया पुल, ना सड़क है ना अप्रोच, डीएम ने कहा, ‘होगी कार्रवाई’

बिहार के गाँव-गाँव में बन रहे कचरा घरों का कितना हो रहा है इस्तेमाल?

कटिहार में नये पुल निर्माण से पहले ही हटा दिया पुराना पुल, बाढ़ में डायवर्ज़न भी बहा, चचरी पर निर्भर

पुल नहीं होने से एम्बुलेंस भी नहीं पहुंचती किशनगंज का दल्लेगांव, शव ले जाने के लिये नाव ही सहारा

अररिया में भाजपा नेता की संदिग्ध मौत, 9 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली

अररिया में क्यों भरभरा कर गिर गया निर्माणाधीन पुल- ग्राउंड रिपोर्ट

“इतना बड़ा हादसा हुआ, हमलोग क़ुर्बानी कैसे करते” – कंचनजंघा एक्सप्रेस रेल हादसा स्थल के ग्रामीण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest Posts

Ground Report

बिहार के इस गांव में कुत्तों का आतंक, दर्जनों घायल, लाठी ले घूम रहे बच्चे

बिहार भू-सर्वे के बीच कैथी में लिखे दस्तावेजों को लेकर लोग परेशान

किशनगंज में लो वोल्टेज की समस्या से बेहाल ग्रामीण, नहीं मिल रही राहत

अप्रोच पथ नहीं होने से तीन साल से बेकार पड़ा है कटिहार का यह पुल

पैन से आधार लिंक नहीं कराना पड़ा महंगा, आयकर विभाग ने बैंक खातों से काटे लाखों रुपये