Main Media

Seemanchal News, Kishanganj News, Katihar News, Araria News, Purnea News in Hindi

Support Us

शादी कर चंडीगढ़ में देह व्यापार में धकेली जा रही किशनगंज की लड़कियां

Main Media Logo PNG Reported By Main Media Desk |
Published On :

किशनगंज में इन दिनों गर्ल्स ट्रैफिकिंग गिरोह सक्रिय है, जो गांव के गरीब व निरक्षर माता पिता की बच्चियों को शिकार बनाता है। यह गिरोह किशनगंज की बच्चियों की शादी कर, चंडीगढ़ ले जाता है और वहां उन्हें देह व्यापार के दलदल में धकेल देता है।

ऐसा ही कुछ खुलासा चंडीगढ़ से भागकर आयी जीनत (काल्पनिक नाम) नामक एक महिला ने किया है।

Also Read Story

अररिया: सड़क किनारे मिली लापता युवक की लाश

पूर्णिया के कसबा में पुलिस ने शराब से लदी सुधा पिकअप ज़ब्त की

पश्चिम बंगाल में मुस्लिम छात्र बना 12वीं में 2nd Topper, तो लोगों ने लिखा- “आतंकवादी बनेगा”

सप्लायर ने लगाया फायर ब्रिगेड अधिकारी पर रिश्वत लेने का आरोप

पूर्णिया के Domino’s Pizza को देर रात अपराधियों ने लूटा, चलाई गोलियां

कटिहार में ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के 11 सदस्य गिरफ्तार

अररिया: मिड डे मील में मिला सांप, 20 से अधिक बच्चे अस्पताल में भर्ती

युवक पर पीट पीट कर पिता की हत्या करने का आरोप

“पति को ढूंढने के बहाने थानाध्यक्ष, मुखिया के बेटे ने किया शारीरिक शोषण” – पीड़ित महिला का आरोप

पीड़ित जीनत ने बताया कि मुहम्मद आफाक नामक व्यक्ति ने खुद को कुंवारा बताकर उसके माता पिता को ऊंचे ख्वाब दिखाकर, उसके साथ निकाह किया। निकाह के बाद लड़की के परिजनों को चंडीगढ़ में सब्जी का बड़ा कारोबार करने का झांसा देकर आफाक, लड़की को अपने साथ चंडीगढ़ ले गया।


लड़की के पिता ने कहा कि पहले तो आफाक एक व्यक्ति के साथ घर में रिश्ता लेकर आया था। “जब हमने उसके पिता और घर का पता पूजा, तो मुझे एक होटल में ले जाकर चाय के साथ कुछ पिला दिया जिससे मैं उसके वश में आ गया और बेटी का निकाह उससे करवा दिया,” बच्ची के पिता ने बताया।

उधर, चंडीगढ़ पहुंचने पर जीनत को पता चला कि उसका पति पहले से ही शादीशुदा है। उसकी पहले से चार बीवियां हैं, जो देह व्यापार के दलदल में फंसी हुई हैं। कुछ दिनों के बाद जीनत को उसके पति ने देह व्यापार के धंधे में धकेल दिया।

जीनत के विरोध करने पर उसे प्रताड़ित करने लगा, उसके साथ मारपीट और जान से मारने का धमकी देकर जबरन देह व्यापार करवाने लगा। इतना ही नहीं, वह खुद भी जीनत के साथ शारीरिक संबंध बनाकर उसका वीडियो सोशल मीडिया पर डालता था। जीनत को इसी बीच गांव के ही एक युवक से चंडीगढ़ में मुलाकात हुई और उसने उसे आपबीती सुनाई। जिसके बाद उस युवक की मदद से जीनत भागकर किशनगंज अपने गांव आई और अपने माता पिता को दरिंदगी की कहानी सुनाई।

kishanganj news

उधर, चंडीगढ़ से मुहम्मद अफाक देह व्यापार का राज खुलने के डर से जीनत से मीठी मीठी बातें फ़ोन पर किया करता था। बताया जाता है कि आफाक ने जीनत से गांव की दूसरी लड़की को तैयार कर अपने साथ चंडीगढ़ लाने का ऑफर दिया था और इसके बदले उसे अच्छे से रखने की बातें कही थीं।

लेकिन, इसके लिए वह तैयार नहीं हुई, बल्कि बदला लेने के लिए जीनत ने फिल्मी अंदाज से पति को फोन कर कहा कि गांव में एक लड़की जो उसकी सहेली है, वो उसके साथ चंडीगढ़ जाने के लिए राजी हुई है। फोन पर नयी लड़की के आने की खबर सुनते ही अफाक खुशी से झूम उठा और बिना देर किये वह लड़की को लेने चंडीगढ़ से किशनगंज के उस गांव में पहुंच गया। फिर क्या था, ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

पीड़िता ने इसको लेकर किशनगंज एसपी को लिखित आवेदन दिया है। आवेदन में उसने बताया कि आफाक उसे दुनिया और परिवार की नजर में चरित्रहीन साबित करने के लिए उसका अश्लील तस्वीर और वीडियो वायरल किया करता था। उसे शराब पिलाकर नशे की हालत में देह व्यापार कराता था।

आवेदन के अनुसार, गर्ल्स ट्रैफिकिंग गिरोह में शामिल किशनगंज के कई लोग चंडीगढ़ में हैं, जहां 50 लड़कियों को जबरन बंधक बनाकर रखा गया है और उन लड़कियों से देह व्यापार का धंधा करवाया जाता है।

सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि किशनगंज में गरीबी अधिक है, जिस कारण दलाल, लड़कियों के माता-पिता को बिना किसी दहेज के शादी का प्रलोभन देते है और माता-पिता इस झांसे में आसानी से आ जाते हैं।

किशनगंज पुलिस द्वारा गिरफ्तार आफाक से पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

आरोपित आफाक ने अपने पर लगे आरोपों को खारिज किया है। उसने बताया कि उसकी चार पत्नी है, चौथी पत्नी जीनत चंडीगढ़ के किसी लड़के के साथ चक्कर चल रहा था और उसी लड़के ने उसका अश्लील वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था। आफाक ने बताया कि लड़की के पिता को 59 हजार कर्ज दिया था। कर्ज का पैसा लौटा नहीं पाया तो अपनी लड़की की शादी मुझसे करवा दी थी।

kishanganj sp inam ul haque

वहीं, स्थानीय जिला परिषद सदस्य इंजीनियर नासिक नादिर का कहना है कि किशनगंज से दर्जनों गरीब लड़कियां लापता हैं। इस क्षेत्र में दलाल सक्रिय हैं, जो पैसा लेकर ग्रामीण क्षेत्र की गरीब लड़कियों की शादी अनजान लोगों से करवा देते हैं। ये लड़कियां फिर कभी घर नहीं लौट पाती हैं। उन्होंने मांग की कि ऐसे गिरोह में शामिल लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाए।

वहीं, किशनगंज एसपी डॉ इमानुल हक मेगनु ने कहा कि मामले को गंभीरता से लिया गया है और एक एसआईटी टीम का गठन कर जांच का जिम्मा सौंपा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


किशनगंज में कार्यपालक अभियंता व लेखा लिपिक के आवास पर छापेमारी, लाखों रुपये बरामद

किशनगंज: नशे के दलदल में फँसकर बर्बाद होती नौजवान पीढ़ी


सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

Support Us

Main Media is a hyper-local news platform covering the Seemanchal region, the four districts of Bihar – Kishanganj, Araria, Purnia, and Katihar. It is known for its deep-reported hyper-local reporting on systemic issues in Seemanchal, one of India’s most backward regions which is largely media dark.

Related News

30 ग्राम स्मैक व 1.26 लाख रुपए की नेपाली करेंसी के साथ नेपाली नागरिक सहित तीन गिरफ्तार

अररिया : शादी में पटाखे फोड़ने के विवाद में दूल्हा सहित चार लोगों को बनाया बंधक

पेट्रोल पंप लूटकांड में फरार चल रहा एक आरोपी गिरफ्तार

सुधानी रेलवे गेट पर ट्रेन से टकराई जुगाड़ गाड़ी, परखच्चे उड़े

अररिया: आग में झुलस कर एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत

कोचाधामन में 117 लीटर शराब के साथ 6 गिरफ्तार

सहरसा में एक हथियार तस्कर गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latests Posts

दशकों से सड़क के लिए तरस रहा है दार्जिलिंग का ये गाँव

Ground Report

अररिया में एक फैसले से पांच हज़ार आदिवासी-दलित हो जाएंगे बेघर

‘हम चाहते थे बेटा पढ़ाई करे, मज़दूरी नहीं’, नेपाल में मरे मज़दूरों की कहानी

किशनगंज का नेहरू कॉलेज, जहाँ 21 एकड़ के कैंपस में छात्र से ज़्यादा मवेशी नज़र आते हैं

ज़मीन पर विफल हो रही ममता बनर्जी सरकार की ‘निज घर निज भूमि योजना’

महादलित गाँव के लिए 200 मीटर रोड नहीं दे रहे ‘जातिवादी’ ज़मींदार!