Main Media

Seemanchal News, Kishanganj News, Katihar News, Araria News, Purnea News in Hindi

Support Us

इंफ्रास्ट्रक्चर और आर्थिक मदद के बिना ताइक्वांडो के सपने को पंख देती लड़कियां

syed jaffer imam Reported By Syed Jaffer Imam |
Published On :

‘शहर मेरा बहुत ही छोटा है
तेरी गाड़ी नहीं रुकेगी दोस्त’

जुबैर ताबिश का यह शेर मानो किशनगंज की शबाहत बानो के दिल की आवाज है, जहाँ उनके सपनों की रेलगाड़ी उनके स्टेशन पर नहीं रुकती।

Also Read Story

दशकों से सड़क के लिए तरस रहा है दार्जिलिंग का ये गाँव

छह सालों से एक क्षतिग्रस्त पुल के भरोसे ग्रामीण, MP MLA से नाउम्मीद

जर्जर बावर्चीखाने में मिड डे मील बनाने को मजबूर हैं कुक

अररिया शहर के रिहायशी इलाके में डंपिंग ग्राउंड से लोग परेशान

निर्माण के दो वर्षों में ही जर्जर हुई सड़क और पुलिया हादसों को दे रही दावत

पुल न बनने पर तीन गांव के ग्रामीणों ने किया लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का एलान

नदी पर पुल नहीं, नेपाल की फायर बिग्रेड गाड़ी ने बुझायी किशनगंज में लगी आग

सीमांचल की बसों में यात्री बेनामी बस टिकट से यात्रा करने को मज़बूर

15 साल पहले बना शवगृह आज तक नहीं खुला, खुले में होता है अंतिम संस्कार

बाहर के राज्यों में जब कोई यह पूछता है के किशनगंज कहां है, तो कहना पड़ता है नेपाल की सीमा वाला किशनगंज।


बिहार के सबसे पिछड़े शहरों में से एक किशनगंज की शबाहत बानो के जुनून और मेहनत ने उन्हेंं वर्ल्ड ताइक्वांडो एशिया द्वारा आयोजित इंडिया ओपेन टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका दिलाया।

किसी भी खेल में इंटरनेशनल लेवल पर खेलना कोई छोटी बात नहीं और वो भी तब जब ज़िले में स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर के नाम पर कुछ भी मौजूद न हो।

भारत में ताइक्वांडो

ताइक्वांडो मार्शल आर्ट्स का एक अंग है जो ओलिंपिक और लगभग विश्व के सभी मल्टी स्पोर्ट्स इवेंट में खेला जाता है। भारत में पहली बार तायक्वोंडो का परिचय जिम्मी जगतियानी ने करवाया था। सन् 1975 में उन्होंने ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया (टीएफआई) का गठन किया।

लेकिन तब से अब तक ओलिंपिक में भारत की तरफ से किसी ने भी ताइक्वांडो में देश का प्रतिनिधित्व नहीं किया है। हालांकि पिछले पैरा ओलिंपिक में अरुणा तंवर टोक्यो पैरा ओलिंपिक में भारत की तरफ से खेलने वाली पहली भारतीय बनीं।

सपनों के आगे ‘सिस्टम’ की दिवार

22 साल की शबाहत बानो ने 8 साल पहले तायक्वोंडो खेलना शुरू किया और केवल चार साल के बाद वह हैदराबाद के जीएमसी बालयोगी इंडोर स्टेडियम में विश्व मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व कर रही थीं। अपने छोटे से करियर में तीन स्वर्ण, एक रजत और पांच कांस्य पदक जीतने वाली शबाहत आज किशनगंज में बच्चों को ताइक्वांडो की कोचिंग दे रही हैं। उनका लक्ष्य है भारत के लिए पदक जीतना, मगर उनके सपने और हकीकत के बीच ‘सिस्टम’ नाम की एक बड़ी सी दीवार खड़ी दिखती है।

shabahat bano, taekwondo player from kishanganj

लचर खेल व्यवस्था

पूरी किशनगंज ज़िले में एक भी ऐसी इमारत नहीं, जहाँ बारिश या तेज़ धूप की चिंता किए बिना बच्चे तायक्वोंडो का अभ्यास कर सकें। किशनगंज ताइक्वांडो एसोसिएशन नामक एक अकादमी से ताइक्वांडो सीखने वाली शबाहत आज वहीं बच्चों को ट्रेन कर रही हैं। किशनगंज के डे मार्केट में स्थित इंटर हाईस्कूल के पीछे वाली जमीन पर मातृ मंदिर के परिसर में बच्चों को कोचिंग दी जाती है।

किशनगंज अनुमंडल पदाधिकारी अमिताभ कुमार गुप्ता ने मातृ मंदिर का हॉल और उसके आगे की थोड़ी सी जगह बच्चों को ताइक्वांडो सीखने लिए दे रखी है। अकादमी के कोच सादिक अख्तर पिछले दो दशक से तायक्वोंडो से जुड़े हैं। उनकी मानें तो किशनगंज में प्रतिभा की कोई कमी नहीं, लेकिन यहां खेल का कोई माहौल है ही नहीं।

taekwondo training in kishanganj by girls

बच्चे अगर अपने घर वालों को मना भी लें, तो समाज के लोग माता पिता से कहते हैं ‘यह क्या मारपीट सिखा रहे हो अपने बच्चे को। अक्सर लोग ताइक्वांडो को “टाइम पास” खेल समझते हैं। इन सब के बाद भी अगर कोई अपने सपनों का पीछा करने की हिम्मत करता है तो इस क्षेत्र की लचर खेल व्यवस्था बच्चों का मनोबल गिरा देती है।

शबाहत बानो जैसी दर्जनों लड़कियों का ख्वाब

शबाहत के अलावा शहर की दर्जनों बेटियां धारा के विपरित रोज़ शाम ताइक्वांडो खेलने पहुँच जाती हैं। 21 साल की पल्लवी कुमारी ने 6 साल पहले जब ताइक्वांडो खेलना शुरू किया तब आस पास के लोगों ने मजाक उड़ाया। खैर मजाक उड़ने से कुछ फ़र्क पड़ता तो पल्लवी 2019 के बीटीए बिहार टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल न जीत पाती।

pallavi kumari, taekwondo player from kishanganj

शबाहत और पल्लवी की तरह किशनगंज की मेघना कश्यप भी ताइक्वांडो में अपनी पहचान ढूंढ़ रही है। महज 14 वर्ष की उम्र में जिले स्वर्ण पदक विजेता और राज्य कांस्य पदक विजेता मेघना अपने शहर में सुविधाओं की कमी से दुखी जरूर होती है, लेकिन सपने इतनी आसान से नहीं टूटते।

मातृ मंदिर की ज़मीन पर अभ्यास करने वाली इन पदक विजेताओं की कहानी में बाधाओं की कोई कमी नहीं। कई बार घर वाले अपनी बेटीयों को तायक्वांडो जैसे खेल खेलने से रोकते हैं तो कई बार अर्थिक हालात उनको इस बात की इजाज़त नहीं देते कि व भारत में ताइक्वांडो जैसे “अलोकप्रिय” खेल को आगे जारी रख सकें।

ऊबड़-खाबड़ और ईंट-पत्थर वाली जमीन पर प्रैक्टिस करने पर मजबूर ये खिलाड़ी अपने बेमिसाल हौसले और ललक के दम पर यहां तक पहुँची हैं। इन सब खिलाड़ियों को इस बात का भी एहसास है कि अगर वे इन पिछड़े इलाकों के बजाये किसी बड़े शहर में होतीं, तो आज शायद उनका करियर अलग मुक़ाम पर होता।

शबाहत बानो के साथ ही खेलने वाली रूबी अपने अकादमी की सबसे बेहतर खिलाड़ियों में से एक थी, लेकिन घर वालों ने आगे खेलने से मना कर दिया। देश में ऐसी कितनी बेटियां हैं, जो सीमांचल जैसे पीछड़े इलाकों में जन्म लेती हैं, जिनमे प्रतिभा की कोई कमी नहीं होती, लेकिन बहुत मेहनत मशक्कत करने के बावजूद वो आगे नहीं बढ़ पातीं।

ऐसे मौके पर जब देश की सरकार लगतार खेल पर ज़ोर दे रही है, किशनगंज जैसे न जाने और कितने ऐसे छोटे शहर हैं, जहां ताइक्वांडो खेलने वालों के लिए दूसरी श्रेणी की भी सुविधा मयस्सर नहीं है। लड़कियों के लिए तो तायक्वांडो खेलना मुश्किल है ही, मगर लड़कों के लिए भी हालात कुछ ज्यादा साज़गार नज़र नहीं आते।

‘स्पोर्ट्स कोटे से आर्मी में भर्ती’

19 साल के किसलय पांडे राज्य स्तरीय कांस्य पदक विजेता रहे हैं। प्रणव रॉय जो अब बच्चों को ट्रेन करते हैं, उनका सपना स्पोर्ट्स कोटे से भारतीय आर्मी में सेवा करना है।

ऐसा नहीं है कि जिले में ताइक्वांडो खेलकर फौज में भर्ती नहीं होती। मोहम्मद जौहर, कन्हैया कुमार ने किशनगंज जिले से ही ताइक्वांडो खेलकर फौज का सफर तय किया है। करने को नामुमकिन कुछ नहीं, लेकिन इक्का दुक्का मिसाल सीमांचल के इलाकों में खेल की बदहाली को छिपा नहीं सकते।


सीमांचल में क्यों बदहाल है स्वास्थ्य व्यवस्था

आधा दर्जन से ज्यादा बार रूट बदल चुकी है नेपाल सीमा पर स्थित नूना नदी


सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

Support Us

सैयद जाफ़र इमाम किशनगंज से तालुक़ रखते हैं। इन्होंने हिमालयन यूनिवर्सिटी से जन संचार एवं पत्रकारिता में ग्रैजूएशन करने के बाद जामिया मिलिया इस्लामिया से हिंदी पत्रकारिता (पीजी) की पढ़ाई की। 'मैं मीडिया' के लिए सीमांचल के खेल-कूद और ऐतिहासिक इतिवृत्त पर खबरें लिख रहे हैं। इससे पहले इन्होंने Opoyi, Scribblers India, Swantree Foundation, Public Vichar जैसे संस्थानों में काम किया है। इनकी पुस्तक "A Panic Attack on The Subway" जुलाई 2021 में प्रकाशित हुई थी। यह जाफ़र के तखल्लूस के साथ 'हिंदुस्तानी' भाषा में ग़ज़ल कहते हैं और समय मिलने पर इंटरनेट पर शॉर्ट फिल्में बनाना पसंद करते हैं।

Related News

नई पशु जन्म नियंत्रण नियमावली के लिए कितना तैयार है पूर्णिया

विकास को अंगूठा दिखा रही अररिया की यह अहम सड़क

सुपौल: 16 साल से रास्ते का इंतजार कर रहा विद्यालय, सीएम का दौरा भी बेअसर

अररिया: दशकों से बाँसुरी बेच रहे ग्रामीण बुनियादी सुविधाओं से वंचित

बिहार में 45,793 जल स्रोत, लेकिन 49.8 % इस्तेमाल के लायक नहीं

कटिहार: चार सालों से पुल का काम अधूरा, बरसात में डूब जाता है पुल का ढांचा

अररिया नगर परिषद क्षेत्र में आवास योजना के सैकड़ों मकान अधूरे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latests Posts

दशकों से सड़क के लिए तरस रहा है दार्जिलिंग का ये गाँव

Ground Report

अररिया में एक फैसले से पांच हज़ार आदिवासी-दलित हो जाएंगे बेघर

‘हम चाहते थे बेटा पढ़ाई करे, मज़दूरी नहीं’, नेपाल में मरे मज़दूरों की कहानी

किशनगंज का नेहरू कॉलेज, जहाँ 21 एकड़ के कैंपस में छात्र से ज़्यादा मवेशी नज़र आते हैं

ज़मीन पर विफल हो रही ममता बनर्जी सरकार की ‘निज घर निज भूमि योजना’

महादलित गाँव के लिए 200 मीटर रोड नहीं दे रहे ‘जातिवादी’ ज़मींदार!