बिहार के पूर्णिया स्थित क्रिस्टल ब्लू होटल के कमरे में एक युवती का शव फंदे से लटका मिला है। युवती की पहचान अररिया की रहने वाली निशा रानी के रूप में हुई है। वह पिछले दो दिनों से पूर्णिया स्थित के. नगर के रहने वाले सूरज कुमार के साथ इस होटल में रह रही थी। कमरे में एक सुसाइड नोट भी मिला है।
सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ दल बल के साथ होटल क्रिस्टल ब्लू पहुंचे। फोरेंसिक टीम जांच कर रही है। फिलहाल, पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी हुई है।
Also Read Story
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मिली जानकारी के अनुसार, आज उनको होटल ख़ाली करना था, लेकिन, होटल के रिसेप्शन से बार-बार फोन करने पर रिसीव ना करने के बाद होटल वालों को शक हुआ। जब डुप्लीकेट चाबी से दरवाज़ा खोला गया तो युवती फंदे से लटकी मिली।
उन्होंने आगे बताया कि सुसाइड नोट से प्रथमदृष्टया यह प्रेम प्रसंग का मामला लग रहा है, पुलिस हर दृष्टिकोण से मामले की जांच कर रही है।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।