विदेशी यात्रियों को लेकर गंगा विलास क्रूज मनिहारी के गंगा तटीय इलाके से रवाना हो गया है। मनिहारी एडीओ कुमार सिद्धार्थ और एसडीपीओ मनोज कुमार के नेतृत्व में कड़ी सुरक्षा के बीच क्रूज को रवाना किया गया है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से स्थानीय पुलिस पूरी तरह मुस्तैद दिखी। सेमापुर थाना की सीमा से ही जल पुलिस के अधिकारी क्रूज के साथ दिखाई दिए। एक मोटर बोट भी क्रूज के साथ चल रहा था।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एमवी गंगा विलास क्रूज को वाराणसी से 13 जनवरी को रवाना किया था। अपने सफर के रास्ते में गंगा विलास क्रूज 27 नदियों को पार करेगी, जिसमें वर्ल्ड हेरिटेज, नेशनल पार्क और कई शहर शामिल हैं। क्रूज 52 दिन में करीब 3200 किमी का सफर तय करेगा।
Also Read Story
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

News
Kttigjzgksyoekzgkzgkx
Dyoylylduo