सड़क दुर्घटना में नागालैंड में कटिहार के चार मजदूरों के मौत के बाद अब चारों मजदूरों का शव गांव पहुंचा है। बताते चलें चारों मजदूर कटिहार कोढ़ा विधानसभा के राजीगंज से है।
पंकज, शिवम, संजय और रघुनंदन कंस्ट्रक्शन मजदूरी के काम के लिए नागालैंड गये हुए थे, जहां सड़क हादसे में चारों की मौत हो गई। रामपुर राजीगंज के इन चारों मजदूरों के मौत पर बिहार सरकार दो-दो लाख मुआवजे की घोषणा किया है। स्थानीय कोढ़ा विधायक कविता देवी मृतकों के परिजन से मिलकर उन्हें ढाढस बंधाया।
Also Read Story
SDRF की एक टीम के भरोसे सीमांचल के 1.08 करोड़ लोग
अग्निपथ योजना पर आर्मी अभ्यर्थियों का दर्द – ‘सरकार हमारे सपनों से खेल रही है’
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।