Forbesganj की एक छात्रा का शव पटना में संदिग्ध अवस्था में मिला है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
अररिया ज़िले के Forbesganj की रहने वाली 24 वर्षीय छात्रा पटना के पत्रकार नगर के कैलाश अपार्टमेंट में रह कर दारोगा बहाली की तैयारी कर रही थी। शव कमरे में संदिग्ध अवस्था में मिला है। मामले में छात्रा के भाई ने हत्या की आशंका जताते हुए Forbesganj के ही एक युवक पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया है।
Also Read Story
घटना की जानकारी मिलते ही पटना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और अन्तिम संस्कार के लिये शव परिजनों को सौंप दिया गया।
छात्रा का शव Forbesganj पहुंचते ही घर में मातम सा छा गया, आसपास के लोग अन्तिम दर्शन के लिए पहुंचे।
Forbesganj से भाजपा विधायक विद्यासागर केशरी मृतक के घर पहुंच कर परिजनों को सन्तावना दी और मामले में हर सम्भव सहयोग का भरोसा दिलाया।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।
