बिहार के अररिया जिले के फारबिसगंज को खवासपुर से जोड़ने वाली मुख्य सड़क पिछले दो-तीन सालों से बहुत जर्जर स्थिति में है। दरअसल, दो साल पहले आई बाढ़ ने इस रोड को क्षतिग्रस्त कर दिया, लेकिन, तब से लेकर आज तक इसकी मरम्मत को लेकर पहल नहीं हुई। बाढ़ के दिनों में सड़क पर पानी लग जाता है, जिससे लोगों का जाना-आना मुश्किल हो जाता है। रोड पर बने गड्ढे में पानी भर जाने से एक्सीडेंट होने का खतरा बढ़ जाता है। स्थानीय बबलू मंडल बताते हैं कि बारिश के दिनों में गाड़ी लेकर इस सड़क से गुज़रने में बहुत दिक़्क़त होती है।
आपको बताते चलें कि यह सड़क फारबिसगंज को मझुआ, अम्हारा, रमई, आदि पंचायतों से जोड़ती है। खवासपुर व आसपास की कई पंचायत के हजारों लोगों का आना-जाना इसी सड़क से होता है। इलाके के लोगों के लिए यह सड़क लाइफलाइन है। खवासपुर बाजार के साथ-साथ दूसरे बाजारों के छोटे बड़े व्यवसाइयों के आने-जाने का यह मुख्य मार्ग है। आसपास के बाजारों के छोटे व्यवसाइयों को थोक सामान के लिए फारबिसगंज आना हो तो इसी मार्ग पर उन्हें चलना पड़ता है। व्यवसाई शोएब आलम बताते हैं कि बड़ी मुसीबत के साथ वे लोग इस सड़क से गुज़रते हैं।
Also Read Story
इलाज के लिए मरीजों को इसी रूट से फारबिसगंज जाना आना पड़ता है, जिसकी वजह से उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। रोजमर्रा का सामान लेकर सड़क से गुज़र रहे व्यवसाई विक्की भगत ने बताया कि कुछ दिन पहले ही इस सड़क पर बाढ़ जैसे हालात हो गए थे, जिससे उनलोगों को बहुत दिक्कत हुई थी।
सड़क की जर्जर स्थिति को लेकर जब फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केसरी उर्फ मंचन केसरी से सवाल पूछा गया तो उन्होंने बताया कि यह सड़क पास हो चुका है, बरसात के बाद इसका निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।