बिहार के किशनगंज से होकर गुजरनेवाली नेशनल हाईवे 27 पर लोगों को जाम की समस्या से निजात दिलाने और सड़क हादसा रोकने के लिए लगभग तीन किलोमीटर लंबे फ्लाईओवर का निर्माण किया गया है। यह फ्लाईओवर पिछले चार महीनों से बनकर तैयार है, लेकिन अब तक इसे इस्तेमाल के लिए नहीं खोला गया है।
नेशनल हाइवे-27 पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले के अलावा असम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, त्रिपुरा और सिक्किम को देश के बाकी हिस्से से जोड़ता है। राज्य पुल निगम की ओर से लगभग 129 करोड़ रुपए की लागत से इस फ्लाई ओवर का काम 2018 में शुरू हुआ था। जून 2019 तक इसका काम पूरा होना था। लेकिन इसे पूरा होने में चार वर्ष लग गए। मगर फ्लाईओवर बन जाने के बाद अब उद्घाटन नहीं होने से इससे वाहनों का परिचालन शुरू नहीं हो पा रहा है।
Also Read Story
पुल निर्माण के लिए चार साल के दौरान एनएचएआई का चार-चार डेडलाइन फेल हो गया। अब पुल बनकर तैयार है लेकिन आरंभ नहीं होने से जाम की समस्या और सड़क दुर्घटना आम हो गयी है। मामले को गंभीरता से लेते हुए किशनगंज से कांग्रेस विधायक इजहारुल हुसैन ने जल्द पुल को शुरू करने की मांग की है, तो वहीं AIMIM विधायक अख्तरुल ईमान ने बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए बगैर क्रेडिट लिए ओवर ब्रिज को जल्द आरंभ करने की मांग की है।
ओवर ब्रिज को पर वाहनों की आवाजाही शुरू करने के सवाल पर किशनगंज जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने कहा कि एक तरफ का सर्विस रोड का काम पूरा हो गया है, वहीं दूसरी तरफ का लगभग 300 मीटर का सर्विस रोड का निर्माण कार्य युद्ध पर चल रहा है। सर्विस रोड का काम पूरा होने के बाद ही नवनिर्मित फ्लाईओवर को वाहनों के लिये खोल दिया दिया जाएगा।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।