कटिहार के कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र की मधुरा पंचायत में बाढ़ का पानी घुस जाने से लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। मधुरा पंचायत के वार्ड नंबर 7 में कोसी नदी के जलस्तर में उतार-चढ़ाव जारी है, जिसके बाद पानी गांव और घरों में प्रवेश कर गया है। इससे खाने-पीने के साथ-साथ शुद्ध पेयजल की समस्या भी उत्पन्न हो गई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि लगभग 10 दिनों से बाढ़ का पानी वार्ड नंबर 7 में जमा है और अभी तक किसी तरह की सरकारी मदद नहीं पहुंची है। बाढ़ के कारण 30 से 35 घर जलमग्न हो चुके हैं और लोग अपने घरों में किसी तरह जीवनयापन कर रहे हैं।
Also Read Story
बाढ़ पीड़ितों का कहना है कि घरों को छोड़कर ऊंचे स्थानों पर जाने से डर रहे हैं क्योंकि उनके घरों में कीमती सामान है जिसे चोरी होने का भय है। पीड़ित परिवारों ने जिला प्रशासन से तत्काल मदद की मांग की है।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।