कटिहार जिला अंतर्गत बरारी प्रखंड क्षेत्र के मोहना चांदपुर पंचायत में बाढ़ का पानी घुसने से लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं। हर साल इस पंचायत में बाढ़ का पानी आकर तबाही मचाता है। कारी कोसी और गंगा नदी के जलस्तर में तेजी से वृद्धि होने के कारण मोहना चांदपुर पंचायत के आठ नंबर वार्ड से लेकर 17 नंबर वार्ड तक बाढ़ का पानी घुस गया है।
पानी बढ़ता देख लोग अपने घरों को छोड़कर ऊंचे स्थान पर जाने को मजबूर हैं। लोगों ने बताया कि अभी तक शासन-प्रशासन की तरफ से किसी भी प्रकार की सहायता मुहैया नहीं कराई गई है। अभी तक कोई भी पदाधिकारी देखने तक नहीं पहुंचे हैं, और न ही सरकारी नाव उपलब्ध कराई गई है। पीड़ित लोगों को इलाज के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। पानी में चापाकल और सरकारी नल डूब चुके हैं, जिस कारण लोगों को शुद्ध पेयजल नहीं मिल पा रहा है।
Also Read Story
View this post on Instagram
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।