बिहार के पूर्णिया एयरपोर्ट से जल्द उड़ान सेवा शुरू करने की दिशा में अहम कदम उठाए जा सकते हैं। जदयू सांसद संजय झा ने नई दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू से मुलाकात कर पूर्णिया एयरपोर्ट पर उड़ान सेवा शुरू करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया। साथ ही, उन्होंने राजगीर और भागलपुर में प्रस्तावित ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के स्थल की संभाव्यता के अध्ययन के लिए एक उच्चस्तरीय केंद्रीय टीम जल्द भेजने की मांग भी की।
सांसद संजय झा ने मंत्री को बताया कि पूर्णिया एयरपोर्ट पर रनवे का निर्माण और अन्य कई तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बिहार सरकार ने एयरपोर्ट की चहारदीवारी के निर्माण के लिए 4.57 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत का प्रस्ताव एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को भेजा है। इस प्रस्ताव की स्वीकृति मिलते ही राज्य सरकार चहारदीवारी निर्माण कार्य को शुरू कर देगी।
Also Read Story
सांसद ने मंत्री से अनुरोध किया कि जिस प्रकार दरभंगा एयरपोर्ट पर एक अंतरिम टर्मिनल बनाकर उड़ान सेवा संचालित की जा रही है, उसी प्रकार पूर्णिया में भी अंतरिम टर्मिनल का निर्माण कर जल्द से जल्द उड़ान सेवा शुरू की जाए। केंद्रीय मंत्री राममोहन नायडू ने संजय झा के इन अनुरोधों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
नई दिल्ली में कल केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री @RamMNK जी से मुलाकात के दौरान #पूर्णिया_एयरपोर्ट से जल्द उड़ान शुरू करने की दिशा में जरूरी कार्रवाई करने तथा #राजगीर और #भागलपुर में प्रस्तावित ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के स्थल की संभाव्यता के अध्ययन के लिए एक उच्चस्तरीय केंद्रीय… pic.twitter.com/75gy5ho07a
— Sanjay Kumar Jha (@SanjayJhaBihar) September 22, 2024
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।